भरतपुर.वन विभाग अब भरतपुर में एक जू की योजना तैयार कर रहा है, जिसमें पर्यटकों को राइनो, डॉल्फिन के अलावा और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. इससे जहां भरतपुर में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा, वहीं सर्दियों के पर्यटन सीजन के अलावा भी सालभर पर्यटकों के आगमन का रास्ता खुलेगा.
ये है योजना-असल में वन विभाग की राजस्थान फॉरेस्ट्री एंड बायोडायवर्सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आरएफबीडीपी) के तहत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की जैव विविधता को पुनर्जीवित करने और उसे बढ़ने की तैयारी कर रहा है. आरएफबीडीपी के तहत उद्यान के लिए आर्द्रभूमि पूर्व-सीटू संरक्षण प्रतिष्ठान (wesce) करीब 15 करोड़ का प्लान है. विभागीय जानकारी के अनुसार आरएफबीडीपी के लिए फ्रांस सरकार करीब 1200 करोड़ का फंड देने के लिए भी सहमत हो गई है. भरतपुर जू इसी योजना का एक हिस्सा है.
दो जगह पर चर्चा-घना डीएफओ नाहर सिंह ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर जू की प्लानिंग चल रही है. फिलहाल जगह और योजना को लेकर उच्चतर पर चर्चा चल रही है. जू के लिए केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के अलावा भरतपुर-डीग रोड पर स्थित मांढेरा रूंध का वन क्षेत्र भी चिह्नित किया है. हालांकि अभी तक जगह को फाइनल चयन नहीं किया गया है. इन दोनों में से किसी एक स्थान पर जू तैयार किया जाएगा.