राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीन जिलों से फरार 11 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार - Kaman News

कामां क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने उसके पास से अवैध देसी कट्टा और अवैध शराब भी जब्त किया है.

भरतपुर न्यूज़  कामां न्यूज  इनामी बदमाश गिरफ्तार  अवैध कट्टा  अवैध कट्टा और शराब बरामद  क्राइम इन भरतपुर  Crime in Bharatpur  Illegal gun and liquor recovered  illegal gun  Reward crook arrested  Kaman News  Bharatpur News
अवैध कट्टा और शराब बरामद

By

Published : Jun 1, 2021, 11:02 PM IST

कामां (भरतपुर).पहाड़ी थाना पुलिस ने डकैती और लूटपाट के अपराधी सलीम पुत्र इषरी निवासी सोमका को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से अवैध देसी कट्टा और शराब भी बरामद की है.

थानाधिकारी, सुनील गुप्ता का बयान...

पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि भरतपुर जिला अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई और डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई की गई. पहाड़ी पुलिस टीम नांगल क्रेशर जोन पर गई हुई थी. पुलिस को सूचना मिली कि पीएनसी क्रेशर के पास डकैती और लूटपाट का संगीन अपराधी सलीम पुत्र इषरी निवासी सोमका मौजूद है. वह अवैध हथगढ़ शराब बेच रहा है. पुलिस ने उसे दबोच लिया.

यह भी पढ़ें:धौलपुर के बैंक से फिल्मी स्टाइल में 2 लाख 60 हजार रुपए पार

आरोपी सलीम 3 जिलों सहित अन्य राज्य से लूटपाट, डकैती के मामले में फरार चल रहा था. आरोपी भरतपुर के चिकसाना थाना किशनगढ़ दोसा बालाजी और फरीदाबाद से लूटपाट के मामले में फरार चल रहा था. गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details