कामां (भरतपुर).पहाड़ी थाना पुलिस ने डकैती और लूटपाट के अपराधी सलीम पुत्र इषरी निवासी सोमका को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से अवैध देसी कट्टा और शराब भी बरामद की है.
पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि भरतपुर जिला अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई और डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई की गई. पहाड़ी पुलिस टीम नांगल क्रेशर जोन पर गई हुई थी. पुलिस को सूचना मिली कि पीएनसी क्रेशर के पास डकैती और लूटपाट का संगीन अपराधी सलीम पुत्र इषरी निवासी सोमका मौजूद है. वह अवैध हथगढ़ शराब बेच रहा है. पुलिस ने उसे दबोच लिया.