कामां (भरतपुर).कामां थाना पुलिस ने डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में 12 साल से फरार चल रहे कुख्यात इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए कुख्यात बदमाश से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद बदमाश को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
कामां थाने के द्वितीय थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर ने मेवात क्षेत्र में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है. अभियान के अंतर्गत कामां डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में कई अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो वांछित मुकदमों में अपराधी हैं, उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रहे हैं.
इसके अंतर्गत मुखबीर से सूचना मिली कि कामां कस्बा के कोसी चौराहे पर 12 साल से फरार कुख्यात इनामी बदमाश घूम रहा है. इसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव ने कामां थाने के हेड कांस्टेबल बलराम के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की, जिसमें कांस्टेबल मटोल, हरिओम और मुकेश मीणा को शामिल कर कस्बा के कोसी चौराहे पर कार्रवाई करते हुए बदमाश फरीद उर्फ पई पुत्र ईशब निवासी नहेदा थाना पुराना पुनहाना नूह मेवात हरियाणा को मौके पर ही दबोच लिया.
यह भी पढ़ें:अपने 6 साल के बच्चे को टांके में डालकर मारने वाला कलयुगी पिता गिरफ्तार
गिरफ्तार कुख्यात बदमाश पर तीन हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. जो लूट और टटलूबाजी के मामले में कामां थाना पुलिस से वांछित चल रहा था. फिलहाल, गिरफ्तार बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है. उसके बाद बदमाश को कोर्ट में पेश किया जाएगा.