राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: दलित नाबालिग से दुष्कर्म का इनामी आरोपी गिरफ्तार - Minor raped in bharatpur

भरतपुर के कामां में एक दलित नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी का कोविड-19 टेस्ट करवाकर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Girl pregnant after rape, Rape accused arrested
दलित नाबालिग से दुष्कर्म का इनामी आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2020, 7:57 PM IST

भरतपुर.जिले के कामां मेंदलित नाबालिग बालिका के साथ गांव के ही समुदाय विशेष के लोगों की ओर से बार-बार सामूहिक दुष्कर्म करने से बाद बालिका के गर्भवती हो जाने के मामले में डेढ़ माह से फरार चल रहे इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग तीन माह से ज्यादा की गर्भवती हो गई. इस बात का पता तब चला जब पेट दर्द की शिकायत पर बालिका को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. पीड़िता ने परिजनों को बताया कि चार महीने पूर्व गांव के ही तीन युवकों ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

दलित नाबालिग से दुष्कर्म का इनामी आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद उन्होंने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि किसी को बताया तो वो उसे जान से मार देंगे. वहीं, आरोपी युवक पीड़िता को धमकी देकर बार-बार उसके साथ दुष्कर्म करते रहे. जिसके चलते वह गर्भवती हो गई. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने 25 मई को कामां थाने पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया.

पढ़ें-सीकरः हेडमास्टर पर दुष्कर्म का आरोप, अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा हैवानियत

जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल टीम का गठन किया. इस मामले में पुलिस ने दो दिन पूर्व दुष्कर्म के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही दोनों को संरक्षण देने वाले व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है.

वहीं, बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य इनामी आरोपी को जुरहरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस जब आरोपी को पकड़ने गई तो आरोपी पुलिस को देखकर फरार होने लगा. लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर उसे खेत से दबोच लिया और थाने ले आई. जहां उससे कड़ी पूछताछ की गई.

पुलिस ने आरोपी की कोरोना वायरस की जांच सहित स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. प्रकरण में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक आरोपी अभी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details