राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कच्चा-परकोटा के निवासियों ने नियमन के लिए चलाया पोस्टकार्ड अभियान, करेंगे जन आंदोलन

भरतपुर में गुरुवार को कच्चा परकोटा बस्ती में नियमन संघर्ष समिति की आम सभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में शहर के जागरूक समाजसेवी व्यक्तित्व से नियमन संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया गया. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाकर जन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.

bharatpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, भरतपुर न्यूज
कच्चा-परकोटा के निवासियों ने नियमन के लिए चलाया पोस्टकार्ड अभियान

By

Published : Dec 31, 2020, 10:29 PM IST

भरतपुर.शहर के चांदपोल गेट स्थित मस्जिद के पास कच्चा परकोटा बस्ती में गुरुवार को परकोटा नियमन संघर्ष समिति की आम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता आरएन तिवारी एडवोकेट पूर्व निदेशक सिमको ने की. इस आयोजन में शहर के जागरूक समाजसेवी व्यक्तित्व से नियमन संघर्ष को आगे बढ़ाने भविष्य की सफल रणनीति बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया.

कच्चा-परकोटा के निवासियों ने नियमन के लिए चलाया पोस्टकार्ड अभियान

बैठक में परकोटे के पट्टा देने में व्यवधान पैदा करने वाले निगम प्रशासन और स्थानीय राजनेताओं की कार्यशैली को लेकर व पट्टे देने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाकर जन आंदालन चलाने का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी ने आव्हान किया है कि अब परकोटे के 2021 में पट्टे प्राप्त करने के लिए परकोटे पर रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति को जन आंदोलन में शामिल होकर आंदोलन चलाया जाएगा.

पढ़ें:कोरोना काल में Kota ACB ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, नए साल में संगठित अपराध पर और कसेगा शिकंजा

इस दौरान उपस्थित परकोटा निवासियों ने स्वयं की ओर से लिखित मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड का प्रदर्शन करते हुए एकजुटता के नारे लगाएं. वहीं, बैठक में विचार व्यक्त करते करने वालों में राजवीर सिंह, भागमल, पार्षद चतुर सैनी, पार्षद किशोर सैनी, मनोनीत पार्षद परवीना, ट्रेड यूनियन लीडर रेणुदीप गौड़, नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष पार्षद इंद्रजीत भारद्वाज आदि ने विचार रखें. गौरतलब है कि कच्चा-परकोटा निवासी 2021 लोगों की ओर से लंबे समय नियमन की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details