नदबई (भरतपुर). 12 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर फुले आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वाधान में सूर्यवंशी, कुशवाहा, मौर्य, सैनी और माली समाज का आंदोलन आज तीसरे दिन भी जारी (Reservation movement of Mali society) है. समाज के लोग दूसरे दिन भी रात भर गांव अरोदा समीप नेशनल हाईवे 21 पर जमे रहे. संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मुरारीलाल सैनी ने बताया आंदोलनकारी जिला स्तर के अधिकारियों और प्रशासन से वार्ता नहीं करना चाहते हैं.
प्रशासन अलर्ट- मुरारीलाल सैनी ने बताया कि जब तक सरकार का जनप्रतिनिधि आंदोलन स्थल पर वार्ता करने के लिए नहीं पहुंचेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बता दें, आरक्षण की मांग को लेकर चक्का जाम को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस और प्रशासन ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहा है. शांति और कानून व्यवस्था के चलते अफवाहों को रोकने के लिए जिले की चार तहसीलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.