भरतपुर.जिला परिषद चुनाव का परिणाम शनिवार देर शाम को जारी हो गया. जिला परिषद के 37 वार्डों में से 17 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. वहीं भाजपा के जिला प्रमुख के दावेदार जगत सिंह ने 5185 मतों से जीत हासिल कर कहा कि भाजपा ने एकजुट होकर जिला परिषद का चुनाव लड़ा है और बहुमत के साथ जीत कर आए हैं.
जिला परिषद के 37 वार्डों के आए परिणामों में भाजपा ने कांग्रेश को पीछे छोड़ते हुए 37 वार्डों में जीत हासिल की. कांग्रेस के 14, बसपा के 2 और निर्दलीय 4 प्रत्याशी जीते. ऐसे में जिला परिषद का बोर्ड बनाने का बसपा और निर्दलीय प्रत्याशियों पर दारोमदार रहेगा.
जिला परिषद सदस्य के रूप में वार्ड नंबर 8 से जीत हासिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी जगत सिंह मतगणना स्थल एमएसजे कॉलेज पहुंचे. यहां जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर शपथ दिलाई. भाजपा की ओर से जिला प्रमुख के दावेदार जगत सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 3 साल के कांग्रेस के कार्यकाल और उनके विकास कार्यों से वह पूरी तरह से असंतुष्ट हैं. यही वजह है कि भाजपा ने एकजुट होकर जिला परिषद का चुनाव लड़ा है और बहुमत हासिल किया है. साथ ही जिले की जनता ने भी विकास और भाजपा को जिताकर अपना समर्पण जताया है.
जिला परिषद सदस्य जगत सिंह ने दावा किया कि भाजपा का बोर्ड बनेगा और पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाएंगे. जिला परिषद में फंड की कोई कमी नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में पोखर खुदवाना, सड़कें बनवाना, नलकूप लगवाना जैसे कार्य करवाए जाएंगे.
61% निर्दलीय प्रत्याशी जीते
पंचायती राज चुनावों में शनिवार को निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा और कांग्रेसी पार्टियों के प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए परचम फहरा दिया. जिले की 12 पंचायत समितियों में 272 वार्डों में से निर्दलीय प्रत्याशियों ने 165 वार्ड में जीत दर्ज की है. पंचायती राज के चुनावों में भरतपुर जिले में कांग्रेस दूसरे और भाजपा तीसरे स्थान पर रही.
बता दें कि कुल प्रत्याशियों में से जीतने वाले 61% निर्दलीय प्रत्याशी हैं. हालांकि माना जा रहा है कि जीते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों में से अधिकतर जल्द ही कांग्रेसी और भाजपा में से किसी ना किसी पार्टी का दामन थाम लेंगे.
शनिवार सुबह 9 बजे से एमएसजी कॉलेज परिसर में पंचायती राज चुनावों की मतगणना शुरू हो गई, जोकि करीब दोपहर बाद 2:30 बजे तक चलती रही. जिले की 12 पंचायत समिति के 272 वार्डों में से 165 निर्दलीय प्रत्याशी, कांग्रेस के 60, बीजेपी के 42 और बीएसपी के 4 प्रत्याशी जीते.