राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: मदरसे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, राष्ट्र की अखंडता और एकता के लिए की गई कामना

भरतपुर के कांमा ब्रज मेवात में स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया दारुल उलूम में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. साथ ही मदरसे में राष्ट्रीय गान के साथ झंडारोहण किया गया और राष्ट्र की अखंडता और एकता के लिए कामना भी की गई.

भरतपुर की खबर, rapublic day2020, मदरसा
मदरसे के बच्चों ने खुशी के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 27, 2020, 6:01 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां में सभी समुदाय एक दूसरे के साथ आपसी भाईचारे और सद्भावना के साथ रहते हैं और एक दूसरे के त्यौहारों को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर कामां ब्रज मेवात क्षेत्र के गुड़गांव स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया दारुल उलूम पर मौलाना इलियास, मौलाना मोहम्मद इरशाद ने गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया.

मौलाना इलियास ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसे में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया. यहां मदरसे पर राष्ट्रीय गान के साथ झंडारोहण किया गया. साथ ही राष्ट्र की अखंडता और एकता के लिए कामना भी की गई.

मदरसे के बच्चों ने खुशी के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

मदरसे में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सबसे मजेदार बात यह रही कि मुस्लिम समुदाय के जो बच्चे मदरसे पर पढ़ने के लिए आते हैं उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रत्येक बच्चे की ओर से राष्ट्रीय भक्ति गीत गाया और सभी बच्चों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज देखने को मिले. यहां देश के प्रति मुस्लिम समुदाय के बच्चे और मौलानाओं ने देश की अखंडता और एकता के लिए दुआ भी की.

पढ़ें- 'कलयुगी' बेटे ने मारपीट कर किया बेघर, बुजुर्ग मां-बाप ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

बता दें कि मदरसे् पर आस-पास के ग्रामीण इलाकों के मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग और बच्चे कार्यक्रम में मौजूद रहे. मदरसे में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किए गए कार्यक्रम का जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो सभी लोग प्रशंसा करते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details