राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: झगड़े में घायल हुए युवक की जांच कराई तो निकला कोरोना पॉजिटिव - Bharatpur News

भरतपुर में बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिले के रूपवास क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया, जिसमें युवक घायल हो गया. जिसके बाद उपचार के लिए परिजन उसे जयपुर के SMS अस्पताल ले आए. जहां जांच के दौरान युवक में कोरोना की पुष्टि हुई.

Corona positive in Bharatpur, Death from Corona in Bharatpur
भरतपुर में कोरोना के नए केस

By

Published : May 13, 2020, 2:48 PM IST

भरतपुर.जिले में बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. रूपवास क्षेत्र के गांव मिल्सवा निवासी 30 वर्षीय युवक अपने पड़ोसियों के साथ हुए झगड़े में घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ऐसे में भरतपुर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 120 पर पहुंच गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि रूपवास क्षेत्र के गांव मिल्सवा निवासी व्यक्ति और उसके भाई का अपने पड़ोसियों से झगड़ा हो गया. जिनसे झगड़ा हुआ वह सभी पड़ोसी चंडीगढ़ और गुड़गांव में काम करते थे. उन्होंने प्रशासन को सूचना दिए बिना चुपचाप अपने घर में रहना शुरू कर दिया. इस दौरान पीड़ित और उसके भाई का चारों पड़ोसियों से 11 मई को झगड़ा हो गया, जिसमें पीड़ित युवक के सिर में चोट आई.

पढ़ें-पाली में Corona से तीन दिन में तीन लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 69

डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि घायल युवक को परिजन पहले रूपवास के स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए. जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. 11 मई शाम को जिला अस्पताल से भी घायल को जयपुर के SMS अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जब घायल को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां पर इसका जांच के लिए सैंपल लिए गए तो वो पॉजिटिव पाया गया. डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि पॉजिटिव मरीज फिलहाल जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ही भर्ती है.

वहीं, झगड़ा करने वाले पड़ोसी और पॉजिटिव मरीज के परिजनों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के लिए RRT टीम रूपवास के गांव मिल्सवा के लिए रवाना कर दी गई है. गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 120 हो गई है. इनमें से 2 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं, 114 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details