भरतपुर.रीट भर्ती 2018 में एमबीसी वर्ग के 372 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े युवक और युवती बुधवार आधी रात करीब 2 बजे नीचे उतर आए. प्रशासनिक अधिकारियों की समझाने और आश्वासन पर करीब 15 घंटे बाद अभ्यर्थी नीचे उतरे. संभावना जताई जा रही है कि आज एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की मांग को लेकर गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल की जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता हो सकती है.
गुर्जर नेता भूरा भगत ने बताया कि बुधवार शाम को जिला कलेक्टर से वार्ता के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता के लिए समय मांगा गया लेकिन समय नहीं मिला है. देर रात तक प्रशासनिक अधिकारियों की जयपुर बात होती रही, जिसके बाद एमबीसी वर्ग के युवाओं की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाने की बात कही गई. देर रात तक प्रशासनिक अधिकारियों ने टंकी पर चढ़े युवक और युवतियों को समझाया और उन्हें मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कराने का आश्वासन दिया. जिसके बाद युवक और युवती रात 2 बजे टंकी से नीचे उतर आए.