भरतपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कला वर्ग का सोमवार को परिणाम जारी हो (RBSE 12th Result 2022) गया. कला वर्ग में भरतपुर की अक्षरा फौजदार ने 98.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. स्कूल संचालक का दावा है कि अक्षरा फौजदार ने कला वर्ग में न केवल भरतपुर जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में टॉप किया है.
बाबा सुग्रीव विद्यापीठ की प्रिंसिपल रंजना तिवारी ने बताया कि 12वीं कला वर्ग की छात्रा अक्षरा फौजदार पुत्री अमर सिंह ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कला वर्ग में 98.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक अंक हैं. रंजना तिवारी का दावा है कि अक्षरा ने कला वर्ग में राजस्थान टॉप किया है. अक्षरा ने राजनीति विज्ञान में 100 अंक, इतिहास में 99 अंक और भूगोल में 99 अंक प्राप्त किए.
पढ़े:RBSE board result 2022: 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय के परिणाम होंगे जारी
कई छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए: विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक इंजीनियर रवि शर्मा एवं प्रिंसिपल रंजना तिवारी ने बताया कि विद्यालय में और भी कई छात्र-छात्राओं के 90 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं. इस अवसर पर अच्छे अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर, ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. विद्यापीठ की भावना पुत्री रामवीर सिंह ने 96 प्रतिशत अंक, तनु पुत्री दीपक लवानिया ने 94 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं. 98.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली अक्षरा के पिता राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं और वो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए इसके पीछे स्कूल शिक्षकों के साथ ही अक्षरा की मां का महत्वपूर्ण योगदान बताया.
प्रतापगढ़ जिले में 12वीं बोर्ड का परिणाम अन्य वर्षों की अपेक्षा गिरा: जिले में कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 95.02 प्रतिशत रहा. साल 2020-2021 के नतीजों को छोड़ दिया जाए तो साल 2014 से लेकर अब तक का यह कला वर्ग में प्रतापगढ़ का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है. केसुंदा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कशिश गोडवानी ने 94 प्रतिशत अंक, बारावरदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की अवनी जैन ने 93.80 प्रतिशत अंक हासिल किए.
पढ़े:RBSE Result 2022: 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम जारी, यहां चेक करें रिजल्ट...
बारां जिले में बेटियों ने मारी बाजी:बारां जिले की बेटियों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में 12वीं कला वर्ग एक बार फिर बाजी मारी है. जिले के सभी स्कूलों का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है. छात्रा शिवानी गोस्वामी 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिलेभर मे अव्वल रही है.