भरतपुर.संभाग में सबसे बड़ा जिला आरबीएम अस्पताल लापरवाही के चलते अकसर सुर्खियों में बना रहता है. इसी के तहत बुधवार सुबह भी कुछ लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि लापरवाही की वजह से उनके परिवार के एक व्यक्ति की जान चली गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जिला आरबीएम अस्पताल पर जमकर नारेबाजी की, साथ ही अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग के खिलाफ नारे लागए.
मृतक के परिजनों ने बताया कि पुरुषोत्तम राजस्थान पुलिस कार्यरत था, जिसकी ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगी हुई थी, लेकिन ज्यादा काम होने की वजह से वह आराम नहीं कर पा रहा था. जिसके बाद अचानक उसकी बुधवार सुबह तबीयत खराब हो गई और सांस लेने में परेशानी होने लगी. जिसके बाद उसके परिजन उसे लेकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे और उसे भर्ती करवाया.
अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि जब पुरुषोत्तम को सांस लेने में ज्यादा परेशानी होने लगी तब अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे ऑक्सीजन लगाई, लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर में गैस नहीं थी. जिसके बाद दूसरा सिलेंडर लाया गया, लेकिन उसमें भी गैस नहीं था. जिसकी वजह से पुरुषोत्तम को समय और इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई.