भरतपुर.जिला प्रशासन की तरफ से लोहागढ़ स्टेडियम में रावण दहन किया गया. जहां इस दौरान रावण दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. वहीं रावण दहन से पहले जमकर रंग बिरंगी आतिशबाजी की गई.
जिसके बाद उपजिला कलेक्टर नारायण सिंह चारण ने 55 फीट के रावण के पुतले का लोहागढ़ स्टेडियम में दहन किया. वहीं स्टेडियम में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अलावा किसी अनहोनी घटना को देखते हुए दमकल की गाड़ियां भी तैनात की गई.