भरतपुर.खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को उपलब्ध कराए जाने वाले 260 क्विंटल गेहूं को एक उचित मूल्य दुकानदार ने खुर्द बुर्द कर दिया. यह गेंहू उचित मूल्य दुकानदार की ओर से पात्र 520 परिवारों को वितरित किया जाना था, लेकिन गरीब परिवारों को बांटा जाने वाला यह राशन दुकानदार डकार गया. दुकानदार ने गेहूं और चीनी का गबन किया. विभाग की ओर से जब जांच की गई तो इस अनियमितता का खुलासा हुआ. इस मामले में विभाग ने दुकानदार के प्राधिकार पत्र को निलंबित कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ थाना सेवर में मामला भी दर्ज कराया (Ration dealer dumped 260 quintal of wheat) है.
ऐसे हुआ खुलासा:दर्ज कराई रिपोर्ट में रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी पवन अग्रवाल ने लिखा है कि, 30 मार्च 2022 को दुकान का निरीक्षण किया गया. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दुकान में 53.88 क्विंटल गेहूं का स्टॉक और प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का चीनी का स्टॉक पाया गया. बता दें कि उस समय तक डीलर के पास खाद्य सुरक्षा योजना के अप्रैल माह के वितरण के लिए 99.28 क्विंटल गेहूं, मार्च के माह का प्रधान मंत्री गरीब अन्न योजना का 93.19 क्विंटल गेहूं की आपूर्ति थाेक विक्रेता क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से की जा चुकी थी. इस प्रकार मौके पर गेहूं का वांछित स्टॉक 290.51 क्विंटल था. जबकि भौतिक सत्यापन पर 51. 20 क्विंटल गेहूं का स्टॉक ही पाया गया. बता दें कि यह जांच डीलर के प्राधिकृत वितरण स्थल पर डीलर की उपस्थिति में ही की गई. इस प्रकार जांच के वक्त 239.31 क्विंटल गेहूं और 50.02 किग्रा चीनी उपलब्ध नहीं पाए (Ration dealer dumped 260 quintals of wheat) गए.