भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में एक रेप पीड़िता न्याय के लिए दो साल से भटक रही है. एफआईआर दर्ज होने के बावजूद न तो न्याय मिला और न आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई. पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों पर भी आरोपियों के साथ मिलीभगत कर उन्हें बचाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने शुक्रवार को आईजी ऑफिस पहुंच कर फिर से शिकायत दी है.
पीड़िता ने बताया कि 7 मार्च 2021 को वो अपने बीमार भाई को देखने के लिए मायके जा रही थी. रास्ते में झील का बाड़ा मंदिर में दर्शन करने के लिए गई थी. वहीं, पीड़िता की मौसी का लड़का और उसका एक दोस्त वहां पहुंच गए. आरोपियों ने बताया कि तुम्हारे भाई की तबीयत ज्यादा खराब है, तुम्हारी मां ने लाने के लिए भेजा है. पीड़िता दोनों आरोपियों की बातों में आ गई और उनके साथ छोटी बेटी को साथ लेकर बाइक पर बैठकर चल दी.