भरतपुर. जिले के परिवहन कार्यालय में कार्यरत परिवहन निरीक्षक मनोज इंदौलिया के खिलाफ अटलबंध थाने में दलित महिला से यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि परिवहन निरीक्षक ने पीड़िता को अपनी गाड़ी में लिफ्ट दी और सुनसान जगह पर गाड़ी रोककर कट्टा की नोंक पर यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित महिला ने अटलबंध थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि वो 15 मार्च की शाम 7 बजे शहर के हीरादास बस स्टैंड पर आगरा जाने के लिए खड़ी थी. तभी परिवहन निरीक्षक मनोज इंदौलिया अपनी गाड़ी संख्या आरजे 05 सीबी 7777 में पास में आकर रुका. पीड़ित महिला परिवहन निरीक्षक मनोज इंदौलिया से पूर्व में वाहन पंजीयन के कार्य के सिलसिले में मिल चुकी थी, इसलिए उसे पहचानती थी. मनोज इंदौलिया भी पीड़िता को पहचानता था.
पढ़ें :शहीद के घर में पैसों को लेकर विवाद, वीरांगना ने सास-ससुर और देवर पर लगाए गंभीर आरोप