राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः कामां में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला, परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

भरतपुर के कामां में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

Case of misconduct in Kaman,  Kaman News
कामां में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला

By

Published : Aug 3, 2020, 5:39 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़िता के परिजनों को धमकी दे रहे हैं. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

कामां में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला

जानकारी के अनुसार मामला कामां थाना इलाके का है, जहां 19 जुलाई को एक नाबालिग पशु चारा लेने के लिए पहाड़ पर गई थी. इस दौरान गांव के कुछ युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और पीड़िता को वहीं छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद नाबालिग ने घर पहुंच कर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई.

पढ़ें-अजमेर में 4 साल की मासूम के साथ यौन दुराचार का मामला

परिजनों ने मामले को लेकर गांव के मौजूदा व्यक्तियों को अवगत करवाया, लेकिन गांव की पंचायत में भी कोई समाधान नहीं निकला. इसके बाद परिजनों ने 22 जुलाई को पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया और मेडिकल मुआयना कर जांच शुरू कर दी.

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस मामला में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उनका कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. उनका कहना है कि आरोपी की शादी हो रही है और वह गांव में ही है, इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

वहीं, मामले को लेकर कामां थाना प्रभारी रवि कटारा ने बताया कि एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला दर्ज हुआ था. कामां पुलिस वृत्ताधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details