भरतपुर. जिले के पहाड़ी क्षेत्र के नागल क्रेशर जोन में अवैध खनन को लेकर लगातार सियासत उबाल मार रही है. मंगलवार को भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने राज्यमंत्री जाहिदा खान को चैलेंज करते (Ranjeeta Koli challenges Zahida Khan) हुए कहा कि यदि नागल क्रेशर जोन में अवैध खनन नहीं हो रहा, तो मैं लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगी या फिर अवैध खनन होने पर राज्यमंत्री जाहिदा खान इस्तीफा दे दें. सांसद रंजीता कोली ने कहा कि जाहिदा खान बौखलाहट में बयान दे रही हैं.
सांसद रंजीता कोली ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नागल क्रेशर जोन में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है. खनन माफियाओं ने पूरे पहाड़ खोदकर जमीन से पानी निकाल दिया है. सांसद रंजीता कोली का आरोप है कि स्थानीय नेता भी खनन माफियाओं से मिले हुए हैं.
पढ़े:Illegal mining in Bharatpur: सांसद रंजीता कोली बिना सूचना के पहुंची खनन क्षेत्र, गाड़ी पर पथराव करने का लगाया आरोप
गठबंधन से अवैध खनन: एक सवाल के जवाब में सांसद कोली ने कहा कि जिस तरह से गठबंधन से राजस्थान की सरकार चल रही है. उसी तरह से स्थानीय नेताओं, अधिकारियों और खान माफियाओं के गठबंधन से अवैध खनन चल रहा है. उन्होंने एमई आरएन मंगल के सामने खनन क्षेत्र का नक्शा रखा और उसमें वैध व अवैध खनन क्षेत्र बताने के लिए कहा, जिस पर एमई मंगल ने कुछ बोलने से इनकार कर दिया. इस पर सांसद कोली ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन को कॉल कर शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने सांसद से लिखित शिकायत देने की बात कही. रंजीता कोली ने कहा कि जिले में नागल क्रेशर जोन ही नहीं बल्कि रूपवास, बयाना, रुदावल क्षेत्र में भी अवैध खनन चल रहा है. उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन और राजस्थान सरकार ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वो केंद्र का दरवाजा खटखटाएंगी.