राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : डीग में कोरोना का 'खौफ'...रक्षाबंधन के दिन सुनसान नजर आए बाजार - Corona Virus News Bharatpur

कोरोना वायरस का खौफ अब त्योहारों पर भी नजर आने लगा है. भरतपुर के डीग में रक्षाबंधन के पर्व पर लोगों में कोरोना वायरस का डर दिखाई दिया, जिसके चलते कस्बे के बाजार सुनसान नजर आए.

Corona Virus News Bharatpur, Corona Virus News Bharatpur
कोरोना वायरस के डर तले मना रक्षाबंधन

By

Published : Aug 3, 2020, 7:45 PM IST

डीग (भरतपुर). कस्बे में कोविड-19 के मद्देनजर रक्षाबंधन का पर्व औपचारिकता पूर्ण मनाया गया. इस दौरान सुबह से दोपहर तक बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और दुनियां को कोरोना वायरस से शीघ्र मुक्त करने की भगवान से प्रार्थना की. वहीं, भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का वचन दिया.

इस दौरान लोगों का बाजार और बस स्टैंड पर दिनभर आवागमन चलता रहा. हालांकि, कोविड 19 के चलते बाजारों में चहल-पहल ना के बराबर ही रही. इधर, राखी विक्रेता ने बताया कि हर साल की अपेक्षा इस साल कोरोना वायरस के चलते बिक्री पर 60 प्रतिशत की कमी आई है. जिससे व्यापारी वर्ग खासा परेशान नजर आ रहा है.

वहीं, कस्बे के बस स्टैंड पर भी कोरोना और सरकार की गाइडलाइन को देखते लोगों की भीड़ कम देखी गई. इधर, कोरोना वायरस के चलते और त्योहार पर भीड़भाड़ को देखते हुए, प्रशासनिक दिशा-निर्देशों की अनुपालना में थाना प्रभारी गणपतराम के सुपरविजन में पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गश्त करती रही.

पढ़ें-SPECIAL : राजस्थान का ऐसा गांव जहां अनोखा रक्षाबंधन का पर्व, लड़कियां पेड़ को राखी बांधकर मनाती हैं त्योहार

रोडवेज बसों में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार महज 46 लोग ही निर्धारित हैं. वहीं प्राइवेट वाहनों में कोरोना संक्रमण की परवाह किए बिना निर्धारित संख्या से ज्यादा सवारियों को ले जाते देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details