राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आंदोलन स्थल की बिजली सरकार ने काटी तो खेतों से गुजरने वाले 16 राज्यों की लाइन काट देगा किसान: राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत दौसा महापंचायत से पहले भरतपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को मंदिर मस्जिद में उलझा कर भाजपा सत्ता में आई लेकिन अब लोग भाजपा की चाल को समझ चुके हैं.

Bharatpur News, भरतपुर पहुंचे राकेश टिकैत
भरतपुर पहुंचे राकेश टिकैत

By

Published : Mar 27, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 6:15 PM IST

भरतपुर. दौसा किसान पंचायत में भाग लेने से पहले किसान नेता राकेश टिकैत भरतपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन लंबा चलेगा और आंदोलन स्थल पर गर्मी से बचने के लिए कूलर लगाए गए हैं. यदि सरकार आंदोलन स्थल पर बिजली काट देगी तो सरकार को नहीं भूलना चाहिए कि वहां किसानों के खेतों से 16 राज्यों की बिजली लाइन गुजरती है और किसान इन लाइनों को भी काट देगा.

भरतपुर पहुंचे राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि अनेकों राज्यों में पंचायत कर किसानों की मांगों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. साथ ही लोगों से कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों की लड़ाई में वह हमारे साथ आएं और यदि जनता जागरूक नहीं हो पाई तो यह सरकार देश की जमीन को बेच देगी. जिसके बाद भूखमरी और बेरोजगारी का आलम व्याप्त हो जाएगा. इसलिए आज किसान और युवा एकजुट हो रहा है.

यह भी पढ़ें.गहलोत सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, इससे लगेगी तबादला उद्योग पर रोक, जानें इसकी खास बातें

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि इस सरकार के खिलाफ अपनी मांगों के लिए एकजुट हो रहा है. लोगों को मंदिर मस्जिद में उलझा कर भाजपा सत्ता में आई लेकिन अब लोग भाजपा की चाल को समझ चुके हैं. सरकार ने ज्यादातर बड़े सरकारी उपक्रम बेच दिए है. जिसमें लाल किला और रेलवे को बेच दिया गया है लेकिन अब सरकार जेल को भी बेचने की तैयारी सरकार कर रही है.

टिकैत ने कहा कि आज देश में विपक्ष नहीं है. भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से ज्यादा बहुमत की सरकार है. इसलिए वह तानाशाही रवैया अपना रही है. भाजपा सरकार लुटेरों की सरकार है. जिसे भगाना होगा. कोई भी सरकार पूर्ण बहुमत से ज्यादा होती है तो वह हठधर्मिता अपनाती है, जो देश के विकास के लिए हानिकारक होता है.

राकेश टिकैत ने बालाजी के मंदिर में लगाई ढोक
मेहंदीपुर बालाजी (दाैसा). संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता राकेश टिकैत मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. मंदिर के पट बंद होने से उन्होंने बाहर से ही बालाजी के ढोक लगाई. बालाजी मंदिर शनिवार से कोरोना की वजह से 4 दिन के लिए बंद है. राकेश टिकैत को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं के बीच उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. राकेश टिकैत मेंहदीपुर बालाजी कुछ ही देर रुके थे.

Last Updated : Mar 27, 2021, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details