डीग (भरतपुर). पंचायती राज चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी मैदान में उतरी राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने प्रदेश की गहलोत सरकार (CM Gehlot) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने डीग में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ा है. हर दिन मामले सामने आ रहे हैं.
भरतपुर की सांसद रंजीता कोली पर हमला (attack on Ranjeeta Koli) हुआ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब सांसद ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होता होगा. दीया कुमारी ने कहा कि सरकार कमरों में बंद है. केवल वर्चुअल रूप से जनता से जुड़ती है. ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए. किसी की इतनी हिम्मत नहीं होनी चाहिए कि कोई महिलाओं की तरफ आंख उठाकर देखे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख रही है. इसका जवाब भी देगी.