राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यहां मतदान केंद्र पर जमकर चले लाठी-डंडे, कर्मचारियों और मतदाताओं में मची भगदड़ - नगर विधानसभा क्षेत्र

Ruckus in Bharatpur, राजस्थान के भरतपुर में एक बूथ पर शनिवार को मतदान के दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. हालात ऐसे बन गए कि कर्मचारियों और मतदाताओं में भगदड़ मच गई और 15 मिनट तक मतदान रुका रहा.

Ruckus in Bharatpur
यहां मतदान केंद्र पर जमकर चले लाठी-डंडे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 5:23 PM IST

भरतपुर में मतदान केंद्र पर जमकर चले लाठी-डंडे

भरतपुर.जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वारिकापुरी सुकेति मतदान बूथ पर जमकर लाठी-डंडे चल गए. मतदान बूथ में घुसा एक शराबी पोलिंग एजेंट से उलझ गया और इसी बात ने तूल पकड़ लिया. मतदान केंद्र के पूरे परिसर में करीब 5 मिनट तक लाठी-डंडे चले. मतदान कर्मी डर के बाहर भाग आए. वहीं, मतदान करने आए लोग भी खेतों में भाग छूटे. करीब 15 मिनट तक मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया रुकी रही. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में लिया, तब जाकर फिर से मतदान शुरू हो सका. घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एक शराबी मतदान केंद्र में घुस गया और पोलिंग एजेंट से उलझ गया. पोलिंग एजेंट ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से उसे पकड़ने की बात कही. इसी बात को लेकर पोलिंग बूथ की लाइन में खड़े दो पक्षों के मतदाता आपस में भिड़ गए. इस दौरान वीवी पैट की लाइट खराब हो गई. मशीन गिर गई, इससे मतदान प्रक्रिया रुक गई.

पढ़ें :राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने की फायरिंग, भांजी लाठियां

सूचना मिलते ही दो थानों के एसएचओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पूरे हालात को नियंत्रण में लिया और करीब 15 मिनट बाद फिर से मतदान प्रक्रिया शुरू करा दी गई. हो सकता है वायरल हो रहा वीडियो सही हो, लेकिन फिलहाल मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है और हालात नियंत्रण में है. मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है.

घटना के वायरल हो रहा है वीडियो में दो पक्षों के बीच में जमकर लाठी-डंडे चलते नजर आ रहे हैं. एक व्यक्ति तो लोहे का स्टूल उठाकर भिड़ता हुआ नजर आ रहा है. मतदानकर्मी डर के मारे मतदान केंद्र से बाहर दौड़ते हुए दिख रहे हैं तो वहीं मतदान करने आए लोग भी डर से खेतों में दौड़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details