भरतपुर.जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वारिकापुरी सुकेति मतदान बूथ पर जमकर लाठी-डंडे चल गए. मतदान बूथ में घुसा एक शराबी पोलिंग एजेंट से उलझ गया और इसी बात ने तूल पकड़ लिया. मतदान केंद्र के पूरे परिसर में करीब 5 मिनट तक लाठी-डंडे चले. मतदान कर्मी डर के बाहर भाग आए. वहीं, मतदान करने आए लोग भी खेतों में भाग छूटे. करीब 15 मिनट तक मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया रुकी रही. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में लिया, तब जाकर फिर से मतदान शुरू हो सका. घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एक शराबी मतदान केंद्र में घुस गया और पोलिंग एजेंट से उलझ गया. पोलिंग एजेंट ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से उसे पकड़ने की बात कही. इसी बात को लेकर पोलिंग बूथ की लाइन में खड़े दो पक्षों के मतदाता आपस में भिड़ गए. इस दौरान वीवी पैट की लाइट खराब हो गई. मशीन गिर गई, इससे मतदान प्रक्रिया रुक गई.