भरतपुर.शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पिता को दुकान पर चाय देने जा रही एक नाबालिग को आरोपी दिनदहाड़े बंद पड़े आंगनबाड़ी भवन में खींच ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के पिता ने घटना के संबंध में थाना उद्योग नगर पुलिस में आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.
एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता के पिता ने बताया है कि उसकी नाबालिग बेटी शनिवार दोपहर करीब 3 बजे दुकान पर चाय देने के लिए आ रही थी. बीच रास्ते में एक युवक उसे मिल गया, जो उसे जबरन आंगनबाड़ी के बंद पड़े पुराने भवन में घसीट ले गया. यहां आरोपी ने रुमाल और तौलिए से नाबालिग का मुंह बांध दिया और उसके साथ गलत काम किया.