भरतपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की धर्मपत्नी गीता देवी गोवर्धन में हैं और श्री गिरिराज महाराज की दंडवत परिक्रमा लगा रहीं हैं. इस दौरान उनके साथ राजस्थान पुलिस, सीएम सिक्योरिटी और यूपी पुलिस के जवान भी हैं. मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटे सात कोस यानी 21 किलोमीटर की दंडवत परिक्रमा को पूरा करेंगे. इस धार्मिक कार्य में मुख्यमंत्री के पुत्र अभिषेक शर्मा के अलावा अन्य कई भक्तगण भी शामिल हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री के परिजनों ने करीब तीन किलोमीटर की कनक दंडवत की. आम श्रद्धालुओं के बीच मुख्यमंत्री के परिजनों की धार्मिक आस्था की चर्चा पद यात्रा के मार्ग में मौजूद लोग करते रहे. इस दौरान जाम की स्थिति को लेकर जब सीएम के परिजनों की सुरक्षा में लगे गार्ड्स ने हटाने की कोशिश की तो परिजनों ने उन्हें शांत रहने की सलाह दी. ऐसे में लोग मुख्यमंत्री के परिजनों की सादगी के मुरीद हो गए.
1 जनवरी को होगा परिक्रमा का समापन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के परिजनों की ओर से गोवर्धन परिक्रमा का मंगलवार को पहला दिन था और यह परिक्रमा पांच दिन में यानी 1 जनवरी को पूरी होगी. बुधवार को भी दोपहर बाद यह यात्रा शुरू होगी. एक जनवरी को दंडवत परिक्रमा का भंडारे के साथ समापन होगा. सीएम की पत्नी और बेटा मंगलवार को मथुरा थे. गीता शर्मा और उनके बेटे अभिषेक ने करीब तीन किलोमीटर की दंडवत यात्रा की थी और उसके बाद वे अपने होटल में आ गए. मुख्यमंत्री की पत्नी और परिजन हर साल श्री गिरिराज जी महाराज की दंडवत परिक्रमा लगाते हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल भी श्री गिरिराज महाराज के परम भक्त हैं.