भरतपुर. राजस्थान के दो दिन के दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं को नसीहत दे डाली. पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पदाधिकारियों और नेताओं के लिए नसीहत देते हुए अरुण सिंह ने कहा कि अपनी बात पार्टी के अंदर उचित स्थान पर रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बोलना ही है तो प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ बोलें.
अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले इन नेताओं को पहले भी नोटिस दिए गए हैं. भरतपुर के पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली की ओर से दिए गए बयान को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं को पार्टी के खिलाफ किसी भी सार्वजनिक मंच पर वक्तव्य नहीं देना चाहिए. साथ ही उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उनके किसी बयान से पार्टी को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, सिर्फ एक पार्टी है और वह है भाजपा.