नारायण लाल पंचारिया का बयान भरतपुर. भाजपा की राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहली सूची जारी होने के बाद भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण लाल पंचारिया आज भरतपुर पहुंचे. उन्होंने पहली सूची जारी होने के बाद नाराज भाजपा नेताओं को लेकर स्पष्ट कहा कि भाजपा में सिर्फ और सिर्फ कमल ही खेमा है. भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासित है और भाजपा एकमुखी पार्टी है. वसुंधरा खेमे के नेताओं के टिकट कटने के सवाल पर पंचारिया ने कहा कि वसुंधरा हमारी जेपी नड्डा के बाद दूसरे नंबर की शीर्ष नेता हैं. वो खुद नीति निर्धारण कमेटी की सदस्य हैं. कांग्रेस के कई नेता भाजपा ज्वाइन करना चाह रहे हैं. हम सोच रहे हैं किसे लें किसे ना लें. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार से त्रस्त हो गई है और स्पष्ट रूप से राजस्थान में भाजपा जीतकर आएगी.
भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद बगावत पर उतरे भाजपा नेताओं को लेकर नारायण लाल पंचारिया ने कहा कि किसको चुनाव लड़ना है किसको टिकट देना है यह बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व तय करता है. लेकिन भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अनुशासित है. पंचारिया ने कहा कि जिस दिन हमने 41 सीटों पर टिकट की घोषणा की, उसी दिन कांग्रेस की हवाइयां उड़ गईं. वो बेचैन हो गए और नीति में बदलाव कर लिया. इसलिए हम सब मिलकर कमल खिलाएंगे और जीतकर आएंगे.
पढ़ें BJP workers clash in Ajmer : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने उलझे भाजपाई, टिकट को लेकर सामने आई गुटबाजी
वसुंधरा खेमे के नेताओं के टिकट कटने के सवाल पर पंचारिया ने कहा कि भाजपा में कोई खेमा नहीं है. भाजपा में सिर्फ कमल ही खेमा है और एक मुखी पार्टी है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वो राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद दूसरे नंबर की सबसे बड़ी नेता हैं. हमारे यहां नीति निर्धारण करने वाली टीम की वसुंधरा राजे सदस्य हैं. भाजपा के नेताओं के टिकट कटने के बाद नाराज नेताओं को मनाने के सवाल पर पंचारिया ने कहा कि भाजपा में सभी लोग मिलजुल कर निर्णय लेते हैं. नरपत सिंह राजवी ने खुद पत्र लिखकर स्थिति को स्पष्ट किया है. साथ ही कहा है कि मैं भाजपा का हूं, साथ रहूंगा. हमारे यहां सारे नेता कार्यकर्ता हैं और सारे कार्यकर्ता नेता हैं. हमारे यहां मनभेद नहीं है.
पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह के पुत्र सहित भाजपा का पूर्व प्रत्याशी भी बागी
नगर से भाजपा की पूर्व विधायक अनीता सिंह गुर्जर के भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने के सवाल पर पंचारिया ने कहा कि भाजपा में आने के लिए और जाने के लिए सभी स्वतंत्र हैं. हम किसी को बांध के नहीं रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इतनी बड़ी संख्या में नेता भाजपा ज्वाइन करना चाहते हैं. अब हम सोच रहे हैं किसे ज्वाइन कराएं, किसे नहीं. पंचारिया ने कहा कि भरतपुर में 7 में से 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव-2019 में पूरे राजस्थान में भाजपा नेता विजयी रहे. यहां हर घर में भाजपा है. यहां की जनता कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं से त्रस्त है. ऐसा राज होता है क्या ? पंचारिया ने कांग्रेस राज में राजस्थान में महिला अत्याचार, अपराध, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, पेपर लीक मामले पर नेताओं को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत से कमल खिलेगा.
पढ़ें Rajasthan Election 2023 : सोशल मीडिया पर वायरल हुई भाजपा की दूसरी लिस्ट! पार्टी ने कही ये बड़ी बात