राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वैर विधानसभा में 11 बजे तक हुआ 24.51 प्रतिशत मतदान, वोटिंग के लिए कतारों में लगे वोटर्स - डीग कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र

Rajasthan Assembly Election 2023, जिले के वैर क्षेत्र में सुबह सर्दी और कोहरे के कारण मतदान की गति धीमी दिखी, लेकिन सूर्य के निकलते ही मतदाता अपने घरों से बाहर निकले और पोलिंग बूथों पर अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए पहुंचे. वहीं, 11 बजे तक यहां 24.51 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 1:43 PM IST

भरतपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर वैर क्षेत्र में जारी मतदान की प्रक्रिया अब धीरे-धीरे गति पकड़ने लगी है. सुबह सर्दी और कोहरे के कारण कम मतदाता वोटिंग के लिए निकले थे, लेकिन सूर्य के निकलते ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. फिलहाल क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाता कतारों में खड़े होकर बारी-बारी से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, 11 बजे तक यहां 24.51 प्रतिशत मतदान हुआ है.

वहीं, शत प्रतिशत मतदान करवाने को लेकर निर्वाचन विभाग के अधिकारी और कर्मी घर-घर जाकर मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर जाकर वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं. बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार संग किया मतदान, कहा- इस बार हमारी गारंटियों का विश्वास करेगी जनता

इसे भी पढ़ें -असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान, कही ये बड़ी बात

बात अगर डीग कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां कुल 254914 वोटर्स हैं, जो मैदान में उतरे 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. साथ ही क्षेत्र में कुल 236 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदान जारी है. वहीं, पहली बार वोट डालने वाले युवा बेहद खुश नजर आए और मतदान के बाद सभी ने अपनी खुशी का इजहार किया. हालांकि, इस बीच कुम्हेर पंचायत समिति के सभागार में बना बूथ खाली पड़ा है.

इसे भी पढ़ें -हाथों में मेहंदी रचाए पोलिंग बूथ पर पहुंची ये लड़की, शादी से पहले किया मतदान और कह दी बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details