भरतपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर वैर क्षेत्र में जारी मतदान की प्रक्रिया अब धीरे-धीरे गति पकड़ने लगी है. सुबह सर्दी और कोहरे के कारण कम मतदाता वोटिंग के लिए निकले थे, लेकिन सूर्य के निकलते ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. फिलहाल क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाता कतारों में खड़े होकर बारी-बारी से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, 11 बजे तक यहां 24.51 प्रतिशत मतदान हुआ है.
वहीं, शत प्रतिशत मतदान करवाने को लेकर निर्वाचन विभाग के अधिकारी और कर्मी घर-घर जाकर मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर जाकर वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं. बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार संग किया मतदान, कहा- इस बार हमारी गारंटियों का विश्वास करेगी जनता