भरतपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 प्रचार के अंतिम चरण के तहत मंगलवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट जिले के कामां और बयाना पहुंचे. कामां में कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान और बयाना के प्रत्याशी अमर सिंह जाटव को वोट देकर जिताने की अपील करते हुए पायलट ने कहा कि डबल इंजन सरकार के कर्नाटक और हिमाचल में दोनों इंजन फेल हो गए. अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. बयाना में सचिन पायलट ने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का वादा लेकर अपना साफा प्रत्याशी अमर सिंह को पहनाया.
कामां में सचिन पायलट ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन कर्नाटक में और दूसरा इंजन हिमाचल में फेल हो गया है. इसलिए अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. पायलट ने जाहिदा के पिता चौधरी तैय्यब हुसैन को याद करते हुए 36 बिरादरी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एकजुट होकर कांग्रेस को वोट दो.
पढ़ें:चाकसू में गरजे पायलट,बोले- भाजपा सिर्फ करती है विभाजन की राजनीति
बयाना में कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह जाटव के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच है. बीते पौने 5 साल में कांग्रेस ने जनता की सेवा की, लेकिन भाजपा को 5 साल में भरतपुर की याद नहीं आई. भाजपा ने चुनाव से तीन माह पहले जन आक्रोश यात्रा निकाली. लेकिन उसमें ना तो जन था और ना ही आक्रोश. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा की सभा में कोई दम नहीं है.