डॉ सुभाष गर्ग ने बताई अपनी चुनावी रणनीति भरतपुर. भाजपा का विजय रथ रोकने वाले डॉ सुभाष गर्ग फिर से राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी के रूप में भरतपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. इस बार फिर डॉ सुभाष गर्ग का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी विजय बंसल से होगा. रालोद प्रत्याशी डॉ सुभाष गर्ग इस बार 10 वर्षीय विजन को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं. गर्ग ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में जनता माई-बाप होती है और इस बार यदि जनता ने फिर से उन्हें चुना तो कई अधूरे कार्यों के साथ ही 10 वर्षीय विजन क्षेत्र के लिए तैयार किया गया है. उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि ये सब राजनीतिक षड्यंत्र है और कुछ नहीं.
डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि इस बार 10 वर्षीय योजना लेकर चल रहा हूं. भरतपुर विधानसभा क्षेत्र को मेडिकल हब, एजुकेशन हब और टूरिस्ट हब के रूप में विकसित करना है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की खुशहाली, गांवों में और सुविधाएं कैसे विकसित किया जाए, इस पर विशेष जोर रहेगा. गर्ग ने कहा कि हाइवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए. गर्ग ने कांग्रेस नेताओं पर ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि ये चुनावों के समय ही सक्रिय होते हैं. ये बात ईडी भी जानती है और केंद्र सरकार भी कि ये सिर्फ राजनीतिक षड्यंत्र के अलावा कुछ नहीं है.
पढ़ें:भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी ने खुद को बताया 'ओरिजिनल', कहा- ओला परिवार ने झुंझुनू के लिए कुछ नहीं किया
ईआरसीपी मुख्य मुद्दा: गर्ग ने कहा कि ईआरसीपी हमारा मुख्य मुद्दा है. केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दे रही है. फिर भी मुख्यमंत्री ने इस योजना को 14 हजार करोड़ रुपए दिए हैं. इसमें भरतपुर के अजान बांध समेत कुल 79 बांधों को शामिल कर लिया गया है. इसे भी आगामी दिनों में पूरा करना है. हमें यमुना का भी पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है. चंबल परियोजना का कार्य भी आगामी डेढ़ दो साल में पूरा हो जाएगा. साथ ही कहा कि घना के लिए पानी उपलब्ध कराने को धौलपुर से अलग से घना तक पानी की पाइपलाइन बिछाई जा रही है.
पढ़ें:Exclusive : लाडपुरा से तीन बार की हार का बदला बीजेपी से लूंगा: कांग्रेस प्रत्याशी नईमुद्दीन गुड्डू
5 साल बनाम 20 साल: गर्ग ने कहा कि हम कोरोना की वजह से ज्यादा तीव्र गति से काम नहीं कर पाए. लेकिन फिर भी हमने शिक्षा, चिकित्सा, मूलभूत विकास के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया. गर्ग ने कहा कि क्षेत्र में जितना 20 साल में काम नहीं हुआ, उससे ज्यादा 5 साल में काम हुआ. गौरतलब है कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में डॉ सुभाष गर्ग भरतपुर शहर विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी के रूप में 15,710 मतों से चुनाव जीते थे.