राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा जिलाध्यक्ष की पत्नी रितु बनावत ने की बगावत, भाजपा पर लगाए आरोप - BJP released list of 58 candidates

Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा ने गुरुवार को 58 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने बयान सीट से बच्चू बंशीवाल को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल की पत्नी रितु बनावत ने बगावत कर दिया है. उन्होंने भाजपा पर कई आरोप भी लगाए हैं.

Ritu Banawat
भाजपा जिलाध्यक्ष की पत्नी रितु बनावत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 11:16 PM IST

टिकट नहीं मिलने पर क्या बोलीं रितु बनावत...

भरतपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने गुरुवार शाम को तीसरी सूची जारी कर दी. भाजपा की सूची में बयाना विधानसभा सीट पर बच्चू बंशीवाल के नाम की घोषणा की गई है. यहां से भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल की पत्नी रितु बनावत का टिकट काट दिया गया. टिकट कटने के साथ ही बनावत ने बगावत का बिगुल बजा दिया है. बनावत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बयाना से जनमत और सर्वे के आधार पर टिकट देने के बजाए पैसों में टिकट बेच दिया.

अब चुनावों में जनता, भाजपा और उसके प्रत्याशी को सबक सिखाएगी. रितु बनावत ने कहा कि 2018 के चुनाव में भाजपा विरोधी लहर होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी के रूप में 80,267 (46.43%) मत प्राप्त किए. सर्वे में भी उनका नाम सबसे ऊपर था. फिर भी भाजपा ने जनमत को ध्यान में नहीं रखा. उन्होंने बयाना से भाजपा प्रत्याशी बच्चू बंशीवाल पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

पढ़ें:Rajasthan Assembly election 2023 : भाजपा जिलाध्यक्ष बोले-पत्नी चुनाव लड़ेंगी या नहीं ये उनका निर्णय, मेरा कोई हस्तक्षेप नहीं

दूसरी बार बगावतःरितु बनावत पहली बार भाजपा से बगावत नहीं की है, बल्कि वर्ष 2013 के चुनाव में भी भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बगावत की थी और निर्दलीय चुनाव लड़ा था. वहीं अब दूसरी बार टिकट कटने पर भाजपा से बगावत की है. बनावत ने कहा कि वो 4 नवंबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगी. उन्होंने जनता पर भरोसा जताते हुए कहा है कि जनता भाजपा को सबक सिखाएगी

पढ़ें:आसींद से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बगावत शुरू, चुनाव लड़ने का एलान

पति ने पहले ही पल्ला झाड़ाःबयाना सीट का टिकट घोषित होने से कुछ दिन पूर्व ईटीवी भारत ने भाजपा जिलाध्यक्ष और रितु बनावत के पति ऋषि बंसल से बात की थी. उस समय उन्होंने कहा था कि रितु बनावत को यदि भाजपा टिकट देगी तो वो जरूर चुनाव लड़ेंगी, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर वो चुनाव लड़ेगी या नहीं ये उनका खुद का निर्णय होगा. इससे उनका कोई सरोकार नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details