भरतपुर (डीग).भाजपा की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा गुरुवार को डीग स्थित लक्ष्मण मंदिर पहुंची, जहां सभा का आयोजन किया गया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. यहां बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. वहीं, मौजूदा आलम यह है कि रोजाना महिलाओं पर अत्याचार के करीब 50 मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जाना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता सनातन धर्म को खत्म करने की बात कहते हैं.
गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप -सांसद ने कहा कि एक ओर राज्य की गहलोत सरकार बिजली दरों में रियायत देने की बात कहती है, लेकिन हकीकत यह है कि रियायत के बदले फ्यूल सरचार्ज बढ़ाकर जनता से अवैध वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब राजस्थान से भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. वहीं, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि राजस्थान को वीरों की भूमि कहते हैं, लेकिन यहां बहन-बेटियों के साथ जारी आपराधिक घटनाओं ने राज्य को शर्मसार किया है. इसके लिए केवल गहलोत सरकार जिम्मेदार है. ऐसे में अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.