राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023 :निर्वाचन आयोग ने तय किए 216 चुनाव चिह्न, भिंडी, हरी मिर्च, फूलगोभी,अदरक से वोटरों को रिझाएंगे निर्दलीय

भरतपुर जिला निर्वाचन कार्यालय ने निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 216 चुनाव चिह्न तय किए हैं.अब प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान चुनाव चिह्न के 3 विकल्प भरकर देने होंगे, जिनमें से जिला निर्वाचन एक सिंबल प्रदान करेगा.

Rajasthan assembly Election 2023
निर्वाचन आयोग ने तय किए 216 चुनाव चिह्न

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2023, 9:38 PM IST

भरतपुर.राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है.नामांकन प्रक्रिया 6 दिसंबर तक चलेगी. जिन प्रत्याशियों को सियासी दलों ने प्रत्याशी घोषित कर दिया वो मैदान में उतरकर ताल ठोक रहे हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी भी जल्द ही भिंडी, हरी मिर्च और माचिस जैसे सिंबल पर वोट मांगते नजर आएंगे.

एसडीएम सृष्टि जैन ने बताया कि विधानसभा चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न की सूची जारी कर दी गई है. करीब 216 सिंबल की सूची जारी की गई है. इनमें से निर्दलीय प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान तीन-तीन सिंबल का विकल्प भरना होगा. उन्हीं सिंबल में से प्रत्याशी को एक चुनना होगा.

पढ़ें:Rajasthan Election : विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, बड़े नेता शुभ मुहूर्त में करेंगे नामांकन

वोटरों को रिझाएंगे निर्दलीय:निदलीय प्रत्याशियों को विभिन्न प्रकार के सिंबल का विकल्प दिया गया है. इनमें भिंडी, हरी मिर्च, अदरक, फूलगोभी, मटर, खाने की थाली, डबल रोटी, बिस्किट, शिमला मिर्च, केक, हीरा, अंगूर, कटहल, चाय छलनी, टीवी रिमोट, जूता ,पेट्रोल पंप, फोन चार्ज, पेंट, मूंगफली, नूडल्स कटोरा जैसे सिंबल बांटे जाएंगे. बता दें कि प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नंवबर को वोट डाले जाएंगें. 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का पहला दिन था. पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने भरतपुर जिले में नामांकन दाखिल नहीं किया. वहीं जेजेपी प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह और कांग्रेस पार्षद रामेश्वर सैनी नामांकन का आवेदन लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे. इसके अलावा किसी प्रत्याशी ने अभी नामांकन का आवेदन भी नहीं लिया है. चुनावी समर में कैंडिडेट मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details