भरतपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान अवांछनीय गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए भरतपुर और डीग जिले का पुलिस महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है. दोनों जिलों की अंतरराज्यीय सीमाओं पर 27 चेक पोस्ट लगाए गए हैं. इनमें से 10 चेक पोस्ट स्थाई बनाए गए हैं, जबकि 17 चेक पोस्ट अस्थाई हैं. प्रत्येक चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा प्रत्येक चेक पोस्ट पर इलेक्ट्रिकल बूम बैरियर लगाए जा रहे हैं, ताकि पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आने वाला कोई भी व्यक्ति या वाहन बगैर चेकिंग के बॉर्डर क्रॉस नहीं कर सके. प्रत्येक चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा. इसके लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्टों में टीमों की तैनाती की गई है.
डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक चेक पोस्ट पर संयुक्त टीमें तैनात की गई हैं. जिनमें पुलिस के साथ फ्लाइंग स्क्वायड टीम, वाणिज्यकर विभाग की टीम, परिवहन विभाग की टीम और आबकारी विभाग की टीम प्रत्येक वाहन और व्यक्ति को रोककर उसकी चेकिंग करेंगी, तभी आवागमन हो सकेगा. चेक पोस्ट का पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी समय समय पर निरीक्षण करेंगे. बता दें कि 27 में से सर्वाधिक 22 चेक पोस्ट डीग जिले में बनाए गए हैं, जबकि भरतपुर जिले में महज 5 चेक पोस्ट बनाए गए हैं.
पढे़ं. Big Action By Udaipur Police : विधानसभा चुनाव से पहले उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हवाला के 1.44 करोड़ रुपए के साथ 7 को दबोचा
यहां बनाई स्थाई चेक पोस्ट :डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि जिले के घाटमीका, धिलावटी कोसी मोड़, घाटा मुल्लाका, धमारी, बहज, पूंछरी का लौठा, नौनेरा में स्थाई चेक पोस्ट बनाई गई हैं. भरतपुर जिले में गुनसारा, रारह और ऊंचा नगला बॉर्डर पर स्थाई चेक पोस्ट बनाईं गई है. यहां जिले की सीमाएं नूंह, मेवात, हरियाणा और मथुरा उत्तर प्रदेश, फतेहपुर सीकरी, आगरा उत्तर प्रदेश से सटी हुई हैं.
यहां हैं अस्थाई चेक पोस्ट : इसके अलावा डीग जिले के रावलाका, बान्दूली की पुलिया, थलचाना, खूनी नहर पुन्हाना रोड, सतपुड़ा की पुलिया घोसिंगा, सतवास नौनेरा, बीमा वॉर्डर, खिल्लूका, कटी घाटी, भडौखर, सुनेहरा बरसाना रोड, नाहरा चौथ, सिंधनियां, बगर्रा तांतपुर, नौगांवा सहित भरतपुर जिले में खानुआ, चिकसाना थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के निकट अस्थाई पुलिस चेक पोस्ट बनाई गई हैं.
पढ़ें. Bharatpur Crime News: यूपी से कार में ला रहे थे 38 लाख रुपए की चांदी, 6 आरोपी गिरफ्तार
इनपर की जाएगी कार्रवाई :एसपी ने बताया कि चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान यदि किसी के पास अवैध शराब, अवैध हथियार, 50 हजार से अधिक की अवैध नकदी, अवैध मादक पदार्थ के साथ-साथ ऐसी वस्तु मिलती है, जो चुनाव को प्रभावित कर सकती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उद्योग नगर थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि रारह चेक पोस्ट को मॉडल नाके के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां चेकिंग के लिए रोके जाने वाले यात्रियों के बैठने के लिए टेंट लगाए जा रहे हैं. उनके लिए रात्रि के समय रोशनी, पीने के लिए पानी, बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि चेकिंग के दौरान भीड़ होने पर आमजन परेशान न हों. चेक पोस्ट पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. यहां 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा.