कामां (भरतपुर). जिले के कामां में दो-तीन दिन से लगातार हो रही बरसात ने स्थानीय प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है. जिसके चलते कच्ची बस्तियों सहित विभिन्न मोहल्लों में बरसात का पानी भर गया है. जिसे लेकर लोगों के सामने भारी परेशानियां उत्पन्न हो रही है. वहीं बरसात के चलते कई सड़क भी धराशाई हो गई है. जिनमें घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने का लोगों द्वारा आरोप लगाया गया है. जिसके चलते लोगों में स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.
समाजसेवी विजय मिश्रा ने बताया कि कामां क्षेत्र में मानसून के आते ही किसानों के चेहरे पर तो खुशी नजर आ गई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कामां क्षेत्र में बरसात में कई सड़कें बह गई और नाला सफाई अभियान की भी पोल खोल कर रख दी है.
पढ़ेंःसपा विधायक ने योगी सरकार की खोली पोल, पीजीआई डायरेक्टर ने दी सफाई
जिसके चलते कच्ची बस्तियों सहित विभिन्न मोहल्लों में बरसात का पानी भर गया है. जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने लेकर जिला स्तरीय अधिकारी सहित स्थानीय अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. साथ ही जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.