राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के कामां मे प्रशासन के दावों की खुली पोल, जगह-जगह जलजमाव से लोगों में आक्रोश - rajasthan hindi news

भरतपुर के कामां में बरसात ने स्थानीय प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है. जिसके चलते कच्ची बस्तियों सहित विभिन्न मोहल्लों में बरसात का पानी भर गया है और कई सड़क भी धराशाई हो गई है. जिसके चलते लोगों में स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.

नाला सफाई अभियान,  भरतपुर की खबर,  कामां में बारिश,  bharatpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  भरतपुर नाला सफाई अभियान
सफाई अभियान की खुली पोल

By

Published : Aug 23, 2020, 3:47 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां में दो-तीन दिन से लगातार हो रही बरसात ने स्थानीय प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है. जिसके चलते कच्ची बस्तियों सहित विभिन्न मोहल्लों में बरसात का पानी भर गया है. जिसे लेकर लोगों के सामने भारी परेशानियां उत्पन्न हो रही है. वहीं बरसात के चलते कई सड़क भी धराशाई हो गई है. जिनमें घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने का लोगों द्वारा आरोप लगाया गया है. जिसके चलते लोगों में स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.

प्रशासन की लापरवाही के चलते आमजन परेशान

समाजसेवी विजय मिश्रा ने बताया कि कामां क्षेत्र में मानसून के आते ही किसानों के चेहरे पर तो खुशी नजर आ गई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कामां क्षेत्र में बरसात में कई सड़कें बह गई और नाला सफाई अभियान की भी पोल खोल कर रख दी है.

पढ़ेंःसपा विधायक ने योगी सरकार की खोली पोल, पीजीआई डायरेक्टर ने दी सफाई

जिसके चलते कच्ची बस्तियों सहित विभिन्न मोहल्लों में बरसात का पानी भर गया है. जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने लेकर जिला स्तरीय अधिकारी सहित स्थानीय अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. साथ ही जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

जगह-जगह भरा बरसात का पानी

बरसात से पहले होती है नालों की सफाई...

बरसात से पहले स्थानीय नगर पालिका प्रशासन हर बार नालों की सफाई कराता है, लेकिन इस बार नालों की सफाई नहीं होने के चलते लोगों के सामने परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं और बरसात का पानी लोगों के घरों में और रास्तों में भर रहा है. जहां लोगों का आना-जाना भी मुश्किल हो रहा है.

पढ़ेंःरार ! घोघरा की 'ताजपोशी', लेकिन भाकर खुद को बता रहे यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष

नगर पालिका द्वारा कामां क्षेत्र में कराए गए सड़क निर्माण भी कई जगह बरसात के चलते बह गए हैं. जिनमें लोगों ने घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने के भी आरोप लगाए हैं. अगर घटिया निर्माण सामग्री नहीं लगी होती तो शायद बरसात में सड़क धराशाई नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details