राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: किसान पहुंचे रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए रेलवे स्टेशन पर, पुलिस ने नहीं उतरने दिया ट्रैक पर - कृषि कानून

भरतपुर में गुरुवार को किसान रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां पुलिस के अधिकारियों ने किसी भी किसान को ट्रैक पर उतरने नहीं दिया. इसके बाद किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की.

rail stop movement failed in bharatpur
किसान पहुंचे रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए रेलवे स्टेशन पर

By

Published : Feb 18, 2021, 2:27 PM IST

भरतपुर. दिल्ली में चल रहे कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर गुरुवार को भरतपुर में रेलवे स्टेशन पर किसान रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए पहुंचे. जहां रेलवे स्टेशन पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने किसी भी किसान को पटरी पर नहीं उतरने दिया.

किसान पहुंचे रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए रेलवे स्टेशन पर

इसके बावजूद किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसान नेता मनुदेव सिनसिनी ने कहा कि दिल्ली किसान मोर्चा ने गुरुवार को रेल रोको आंदोलन का आवाहन किया था. जिसके बाद किसान नेता और किसान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेल रोको आंदोलन को सफल बनाया. लेकिन पटरियों पर किसी भी ट्रेन का आवागमन नहीं हुआ.

पढ़ें:स्पेशल: जिन क्रांतिकारी पत्रकार के किसान आंदोलन से घबरा गए थे अंग्रेज, उनके गांधी को लिखे पत्र होंगे सार्वजनिक

इस आंदोलन से केंद्र सरकार को बताया गया है कि भरतपुर का किसान पूरे देश के किसानों के साथ खड़ा है. इसके साथ ही जब तक तीन काले कानून वापस नहीं होंगे. तब तक केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.

सेना भर्ती नहीं होने से जिले के युवाओं में रोष, लोहागढ़ स्टेडियम से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली

भरतपुर में आर्मी भर्ती रद्द होने के कारण सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ों युवाओं ने लोहागढ़ स्टेडियम में प्रदर्शन किया. इस दौरान लोहागढ़ स्टेडियम से जिला कलेक्टर तक रैली निकाली गई. युवाओं ने एडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details