भरतपुर. दिल्ली में चल रहे कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर गुरुवार को भरतपुर में रेलवे स्टेशन पर किसान रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए पहुंचे. जहां रेलवे स्टेशन पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने किसी भी किसान को पटरी पर नहीं उतरने दिया.
किसान पहुंचे रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए रेलवे स्टेशन पर इसके बावजूद किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसान नेता मनुदेव सिनसिनी ने कहा कि दिल्ली किसान मोर्चा ने गुरुवार को रेल रोको आंदोलन का आवाहन किया था. जिसके बाद किसान नेता और किसान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेल रोको आंदोलन को सफल बनाया. लेकिन पटरियों पर किसी भी ट्रेन का आवागमन नहीं हुआ.
पढ़ें:स्पेशल: जिन क्रांतिकारी पत्रकार के किसान आंदोलन से घबरा गए थे अंग्रेज, उनके गांधी को लिखे पत्र होंगे सार्वजनिक
इस आंदोलन से केंद्र सरकार को बताया गया है कि भरतपुर का किसान पूरे देश के किसानों के साथ खड़ा है. इसके साथ ही जब तक तीन काले कानून वापस नहीं होंगे. तब तक केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.
सेना भर्ती नहीं होने से जिले के युवाओं में रोष, लोहागढ़ स्टेडियम से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली
भरतपुर में आर्मी भर्ती रद्द होने के कारण सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ों युवाओं ने लोहागढ़ स्टेडियम में प्रदर्शन किया. इस दौरान लोहागढ़ स्टेडियम से जिला कलेक्टर तक रैली निकाली गई. युवाओं ने एडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा.