राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरी के वाहन काटने वाले गोदाम पर छापा, पुलिस देख भागे आरोपी, वाहनों के पुर्जे बरामद - चोरी के वाहन काटने का कारखाना

भरतपुर की कामां पुलिस ने चोरी के वाहनों को काट उनके पुर्जे निकालने के गोदाम पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग निकले. हालांकि एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले (Police detained accused of cutting stolen vehicle) लिया. मौके से वाहनों के पुर्जे और वाहन काटने का सामान बरामद किया गया है.

Raid on stolen vehicle cutting godown in Bharatpur, one detained, others flee
चोरी के वाहन काटने वाले गोदाम पर छापा, पुलिस देख भागे आरोपी, वाहनों के पुर्जे बरामद

By

Published : Oct 22, 2022, 10:32 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां थाना इलाके में पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह के नेतृत्व में चोरी के वाहनों को काटने वाले गोदाम पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया (Police detained accused of cutting stolen vehicle) है. अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने गोदाम से चोरी के वाहनों को पुर्जों को बरामद कर लिया है.

कामां एएसपी ने बताया कि पुलिस ने कामां थाना क्षेत्र के गुंडगांव में कबाड़ी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. गोदाम पर कार्रवाई के दौरान एक स्कूल बस के पुर्जे अलग-अलग मिले. जिसमें एक पुर्जे पर अर्चना विद्या मंदिर, निवाई लिखा हुआ था. इस आधार पर निवाई पुलिस से संपर्क किया गया, तो शुक्रवार को बस चोरी के मामला दर्ज मिला. कबाड़ी का कारोबार गुडगांव के हसन नाम के व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है. वह मौके से अपने साथियों के साथ फरार हो गया. पुलिस ने मौके से चोरी के वाहनों के पुर्जे बरामद किए हैं. मौके पर पुलिस को गैस कटर सहित अन्य सामान भी मिला है.

पढ़ें:चूहा चुराने के आरोपी को पकड़ा, तो खुला वाहन चोर गिरोह का राज, 6 बाइक जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details