राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाते बीजेपी ने खुलवाए, पैसे कांग्रेस डालेगीः राहुल गांधी - कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भरतपुर में अपनी सभा के दौरान कहा कि अगर सत्ता में आए तो गरीब परिवारों के खाते में 3 लाख 60 हजार रुपए डालेंगे. साथ ही साल में 21 लाख नौकरियां भी देंगे.

भरतपुर में राहुल गांधी ने साधा भाजपा पर निशाना

By

Published : May 3, 2019, 9:12 PM IST

भरतपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा सीट भरतपुर से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने लोगों से वादे किए वो पूरे नहीं किए.

राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में रोजगार देने, किसान का विकास करने, हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपए डालने के वादे किये थे. लेकिन उन वायदों को कभी पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी, अमित शाह देश में नफरत और बंटवारे की राजनीति करते हैं जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भाईचारा और सभी को जोड़ने का काम करती है.

वीडियोः राहुल गांधी ने भरतपुर में साधा भाजपा पर निशाना

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपए देने का झूठा वादा किया लेकिन मैं बस इतना कहूंगा कि 5 करोड़ गरीब परिवारों को 3 लाख 60 हजार रुपए दिए जा सकते हैं. साथ ही राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मैं सच्चाई बोलूंगा, मैं गारंटी नहीं देता. अगर सत्ता में हमारी सरकार आती है तो हम एक साल में 22 लाख रोजगार देंगे.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोगों को उनके खाते में 15 लाख रुपए डालने का वादा किया था लेकिन आज तक किसी भी व्यक्ति के खाते में 5 रुपये तक नहीं डाले जा सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अमित शाह ने महाराजा सूरजमल का अपमान किया हम ऐसा नहीं करेंगे हम हिंदुस्तान के इतिहास की रक्षा करते हैं उसका आदर करते हैं.

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार ने देश के लोगों के साथ झूठ बोलने का काम किया है. हमारी सरकार ऐसा कभी नहीं करेगी. राहुल गांधी ने महिलाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके बैंक खातों में कांग्रेस सरकार रुपए डालने का काम करेगी जिससे महिलाएं व परिवार संपन्न हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details