डीग (भरतपुर).जिले में श्री राधा, रानी ब्रज चौरासी कोस की पदयात्रा श्री ब्रज धाम प्रिया कुंड बरसाना से सोमवार को डीग पहुंची. जिसका कस्बेवासियों सहित ग्रामीण इलाकों में भव्य स्वागत किया गया. वहीं समस्त ब्रज के अंतर्गत आने वाले गांव और मंदिरों के दर्शन किए.
डीग पहुंचा राधा,रानी ब्रज चौरासी कोस की पदयात्रा बता दें कि पदयात्रा के डीग पहुंचने पर वातावरण सुहावना हो गया. इस दौरान फलाहारी बाबा ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य संपूर्ण क्षेत्र में ईश्वर कृपा से शांति स्थापित करना है. साथ ही बृज के पर्वतों पर भू-माफियाओं की ओर से किए जा रहे अवैध खनन को लेकर फलाहारी बाबा ने कहा कि द्वापर युग के भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली पर हो रहा खनन रहे, बृज के पर्वतों पर हो रहे अवैध खनन सभी के लिए बहुत ही विचारणीय बात है.
पढ़ें:नागौर में शिक्षिका के साथ रेप की कोशिश और मारपीट का मामला, बेनीवाल ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
उन्होंने बताया कि ब्रज के पर्वतों पर अगर खनन इसी तरह चलता रहा तो एक दिन श्री कृष्ण भगवान की क्रीड़ा स्थली ही समाप्त होने के कगार पर होगी. जिसे रोकना परम आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इसके लिए संत समाज के साथ-साथ हम सभी को प्रयास करने चाहिए. जिससे पर्वतों पर हो रहे अवैध खनन को रोका जा सके. वहीं, पदयात्रा में साधु, संतों सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे.
राजस्थान का इंजीनियरिंग कॉलेज बना कृषि कॉलेज! अवैध रूप से हो रही गेहूं की खेती
जिले में सरकार के इंजीनियरिंग कॉलेज को कृषि कॉलेज बनाया जा रहा है. कॉलेज कैंपस में अवैध रूप से गेहूं की खेती की जा रही है, जिससे लगता है कि यह कॉलेज इंजीनियर बनाने के लिए नहीं, बल्कि कृषि विशेषज्ञ बनाने का कॉलेज है. साथ ही, जानकारी में यह भी आ रहा है कि इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में की जा रही गेहूं की खेती की फसल किसी बड़ी नेता को देने और उसे खुश करने के लिए की जा रही है.