राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग के दांतलौठी में दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत - Competition organized in Deeg

मकर संक्रांति के अवसर पर डीग के दांतलौठी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस दौरान दुग्ध व्यवसायी दलवीर सिंह फौजदार ने विजयी प्रतिभागियों को नकद राशि, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया.

Race competition in deeg,  Competition organized in Deeg
डीग में विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

By

Published : Jan 14, 2021, 11:05 PM IST

डीग (भरतपुर). कस्बा जनूथर के ग्राम पंचायत दांतलौठी में गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर ग्रामीणों की ओर से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जनूथर के दांतलौठी, मौरोली, मवई सहित दूर-दराज के दर्जनों गांव से आये सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया. दौड़ प्रतियोगिता को किसान नेता एवं जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष नैंम सिंह फौजदार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले युवाओं को नकद राशि, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. 5 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर दीपक खसौदी, द्वितीय स्थान पर मोनू शीशवाडा जबकि तृतीय स्थान पर विनोद सैनी आए. वहीं 1600 मीटर की दौड़ में ओमवीर कसोदा प्रथम स्थान पर जबकि इसी गांव के निवासी रोहित द्वितीय स्थान पर तो वहीं शरवन निवासी दाँतलौठी तृतीय स्थान पर रहे.

पढ़ें-भरतपुर पहुंची 13,360 डोज कोरोना वैक्सीन, कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा

वहीं 800 मीटर की दौड़ में साहिल टांडा प्रथम, प्रमोद मौरोली द्वितीय और खैमी हतीजर तृतीय स्थान पर रहे. दांतलौठी निवासी दलवीर सिंह दूधिया ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले युवाओं को क्रमशः 2150 रु, 1150रु और 550रु की नकद राशि प्रदान की.

डीग में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन...

डीग में हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री मित्र भारत समाज समिति की ओर से गुरुवार को राजपूताना मैरिज होम में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न वर्ग के बाल कलाकारों ने भाग लिया. वही प्रतियोगिता की शुरुआत मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर बाल कलाकारों ने लोक गीतों सहित भजनों पर नृत्य किया.

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों की ओर से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर श्री मित्र भारत समाज समिति के संस्थापक अध्यक्ष भगवत कटारा ने बताया कि विगत कई वर्षों से मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. साथ ही बताया कि प्रतियोगिता करवाने का उद्देश्य बच्चों में छिपी कला को बाहर निकालना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details