भरतपुर.पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव के पुत्र दीपक ने 2 दिन पहले वैर क्षेत्र के गांव बांसी में सड़क और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस पर जिला प्रमुख जगत सिंह ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कांग्रेस सरकार पर गलत परम्परा शुरू करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंत्री की अनुपस्थिति में उसका बेटा सड़क और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण नहीं कर सकता. क्योंकि वो खुद कोई जनप्रतिनिधि नहीं है.
जगत सिंह ने चेतावनी भी दी कि मेरे रहते मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही में 19 नए जिले बनाने के निर्णय को भी गलत और निंदनीय बताया है. उसने कहा कि यह किसी नियम में प्रावधान नहीं है कि मंत्री के बेटे किसी विकास कार्य का लोकार्पण कर सकते हैं. चाहे वो ग्राम पंचायत की सड़क हो या पीडब्ल्यूडी की हो. जबकि वो खुद जनप्रतिनिधि नहीं है. जगत सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि संबंधित बीडीओ को हम नोटिस जारी करेंगे.
जिला प्रमुख जगत सिंह ने कहा कि यदि पंचायती राज में कहीं भी कोई विकास कार्य का लोकार्पण हो रहा है तो जिला प्रमुख होने के नाते इसकी सूचना मेरे पास और संबंधित गांव के प्रधान के पास सूचना दिया जाना चाहिए. हमें वहां बुलाना चाहिए, हमें भी उद्घाटन करने का अधिकार है. साथ ही कहा कि कांग्रेस जो परंपरा कायम कर रही है कि कोई भी परिजन विकास कार्य का लोकार्पण कर सकता है. कांग्रेस ने प्रदेश में जंगलराज वाले हालात पैदा कर दिए हैं. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और मेरे रहते मैं ऐसा नहीं होने दूंगा.