राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में घटिया सड़क निर्माण, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने रुकवाया - Poor quality road construction in Bharatpur

भरतपुर जिले में घटिया सड़क निर्माण को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं. रविवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव ने भरतपुर का दौरा किया और वहां चल रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की गई तो उसमें कमी पाई गई. जिसके बाद मंत्री ने अधिकारियों और ठेकेदारों को लताड़ लगाते हुए काम रुकवा दिया.

Jatav stopped Poor Quality road construction
सड़क निर्माण का जायजा लेते मंत्री

By

Published : Aug 22, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 2:45 PM IST

भरतपुर.अब तक विधायक और पर्यटन मंत्री भरतपुर जिले में घटिया सड़क निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते रहे हैं. लेकिन इस बार पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र में घटिया सड़क निर्माण का मामला सामने आया (Poor quality road construction in Bharatpur) है. पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने रविवार को मौके पर जाकर जायजा लिया तो घटिया क्वालिटी का सड़क निर्माण होता मिला. जिस पर मंत्री ने विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को लताड़ लगाते हुए काम रुकवा (Jatav stopped Poor Quality road construction) दिया.

62 करोड़ में सड़क निर्माण: असल में पीडब्ल्यूडी की ओर से भरतपुर जिले के वैर विधानसभा से झील का बाड़ा, मिलकपुर, उच्चैन से गहनोली मोड़ नेशनल हाईवे तक 35 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसमें से 15 किलोमीटर सड़क निर्माण पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव की विधानसभा में, 5 किलोमीटर बयाना विधानसभा और 15 किलोमीटर नदबई विधानसभा के उच्चैन तहसील इलाके में होना है. इस सड़क निर्माण पर 62 करोड़ रुपए खर्च होने हैं.

पढ़ें:धौलपुर: जिला प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन, प्रत्येक नागरिक को निशुल्क वैक्शीन लगाने की मांग

मंत्री ने रुकवाया काम: पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे. वहां पर जब सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की गई तो काम हल्की गुणवत्ता का पाया गया. सड़क निर्माण में 150 एमएम के स्थान पर 100 एमएम की गिट्टी आदि का इस्तेमाल होता पाया गया. इस पर मंत्री भजन लाल जाटव ने तुरंत काम रोकने के निर्देश दिए. मंत्री भजन लाल जाटव ने घटिया निर्माण पर नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों को लताड़ लगाई. साथ ही कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी घटिया सड़क निर्माण पर सवाल उठे: गौरतलब है कि पूर्व में जिले में हो रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और नदबई विधायक जोगिंदर अवाना भी कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं. ऐसे में अब खुद पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव का पीडब्ल्यूडी की ओर से घटिया सड़क निर्माण करने का मामला उजागर करना पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रश्न चिह्न है.

Last Updated : Aug 22, 2022, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details