भजनलाल जाटव ने बेटे के लोकार्पण करने के आरोप पर दिया जवाब भरतपुर. जिले के वैर क्षेत्र के गांव में मंत्री पुत्र द्वारा विकास कार्यों का लोकार्पण करने के मामले पर जिला प्रमुख जगत सिंह के बयान के बाद अब पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने बयान दिया है. मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि मेरे बेटे ने किसी विकास कार्य का उद्घाटन नहीं किया बल्कि वो कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में वहां मौजूद था.
जाटव ने कहा कि उनके बेटे का वहां के लोगों ने साफा पहनाकर स्वागत किया और भाजपा वालों का जनता स्वागत नहीं कर रही, तो इसका मेरे पर क्या इलाज है. मंत्री जाटव ने कहा कि भाजपा वाले घबराए हुए हैं, इसलिए ऊटपटांग बयानबाजी कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि भाजपा वालों को पता ही नहीं है कि वहां किसका उद्घाटन हुआ. वहां सड़क का उद्घाटन ही नहीं हुआ और मेरे बेटा ने वहां किसी विकास कार्य का उद्घाटन नहीं किया. वो खुद कांग्रेस कार्यकर्ता है. कार्यकर्ता होने के नाते वो बैठकों में भी जाएगा, अन्य कार्यक्रमों में भी जाएगा. इसलिए कार्यकर्ता के रूप में वो वहां भी मौजूद था.
पढ़ेंःमंत्री पुत्र के सड़क लोकार्पण करने पर भरतपुर में बवाल, जिला प्रमुख जगत सिंह के तेवर तल्ख
मंत्री भजनलाल ने कहा कि भाजपा वाले घबराए हुए हैं. इसलिए ऊटपटांग बयान बाजी कर रहे हैं. गांव के सीसी सड़क का खुद सरपंच ने खड़े होकर उद्घाटन किया है. मेरे बेटे ने अपने ट्विटर पर लिखा भी है कि जीवद गांव में लोकार्पण उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया, और आम जनता कोई भी भाग ले सकती है. उद्घाटन पट्टिका पर भी मंत्री, प्रधान और सरपंच का नाम है. किसी अन्य चौथे व्यक्ति का नाम ही नहीं है. मंत्री जाटव ने कहा कि मेरी तबीयत खराब होने की वजह से मैं नहीं जा पाया, लेकिन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मैं उनसे जुड़ा हुआ था. यदि मेरा बेटा किसी कार्यक्रम में जा रहा है, तो कौन सी आफत आ गई.
पढ़ेंःCongress Targets BJP : भजन लाल जाटव बोले- मोदी सरकार में लूट की खुली छूट मिलने से देश को बड़ा नुकसान
जिला प्रमुख को नहीं बुलाने के सवाल पर मंत्री जाटव ने कहा कि विकास कार्य जिला परिषद का थोड़ी था, ग्राम पंचायत ने कराया था. गौरतलब है कि बुधवार को जिला प्रमुख जगत सिंह ने मंत्री भजन लाल जाटव के बेटे द्वारा विकास कार्यों का लोकार्पण करने की घटना की निंदा करते हुए कहा था कि कांग्रेस गलत परंपरा कायम कर रही है. जगत सिंह ने कहा था कि परिजन विकास कार्यों का लोकार्पण कर रहे हैं, ये कांग्रेस ने जंगल राज के हालात पैदा कर दिए हैं. इसके बाद जिला प्रमुख ने संबंधित बीडीओ को नोटिस भी जारी किया था.