राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धरनास्थल से अस्पताल में भर्ती करवाई गई वीरांगना सुंदरी, परिजनों को मिलने से रोका

अपनी मांगों को लेकर 11 दिनों से राजधानी में धरने पर बैठी भरतपुर की वीरांगना सुंदरी गुर्जर को राजस्थान पुलिस ने नगर के अस्पताल में भर्ती करवाया है. आरोप है कि परिजनों को सुंदरी से मिलने नहीं दिया जा रहा.

Pulwama Martyr wife Sundari admitted in Hospital in Bharatpur
धरनास्थल से अस्पताल में भर्ती करवाई गई वीरांगना सुंदरी, परिजनों को मिलने से रोका

By

Published : Mar 10, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 12:15 AM IST

भरतपुर. विभिन्न मांगों को लेकर 11 दिन से जयपुर में धरना दे रही तीन वीरांगनाओं में से एक भरतपुर जिले की सुंदरी गुर्जर को राजस्थान पुलिस ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. अस्पताल में सुंदरी के वार्ड के बाहर पुलिस पहरा भी बैठाया गया है.

अस्पताल में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी पहुंची है. पुलवामा शहीद जीतराम गुर्जर की वीरांगना सुंदरी गुर्जर को पुलिस जयपुर के धरनास्थल पर तबीयत खराब होने पर उसे रातोंरात नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. यहां पर सुंदरी को अलग वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. शुक्रवार सुबह परिजनों को वीरांगना सुंदरी को अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना मिली, तो परिजन अस्पताल पहुंच गए. लेकिन परिजनों को वीरांगना से मिलने नहीं दिया गया. साथ ही वीरांगना के वार्ड से मीडिया को भी दूर रखा गया है.

पढ़ें:Big News : किरोड़ी मीणा हिरासत में, तबियत बिगड़ने पर SMS अस्पताल में कराया भर्ती

पुलवामा शहीद जीतराम गुर्जर की मां का कहना है कि सरकार की ओर से जो घोषणा की गई, वो पूरी नहीं की गई है. उन्हीं की मांग को लेकर वीरांगना पुत्रवधु सुंदरी 11 दिन से जयपुर में धरना दे रही थी. साथ में एक बेटा है और दूसरा बेटा घर पर है. उन्होंने बताया कि अभी तक सुंदरी घर नहीं पहुंची है. गौरतलब है कि बीते 11 दिन से प्रदेश की 3 वीरांगना मंजू लांबा, मधुबाला मीणा और सुंदरी गुर्जर राजधानी जयपुर में धरना दे रहीं थीं. लेकिन बताया जा रहा है कि वीरांगनाओं की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते तीनों को धरनास्थल से हटा दिया गया. साथ ही परिजनों को गिरफ्तार किया गया है.

अस्पताल में धरने पर बैठे परिजनःवीरांगना सुंदरी से परिजनों को देर शाम तक मिलने नहीं दिया गया, जिसके विरोध में वीरांगना सुंदरी के परिजन और भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष समेत अन्य कई लोग नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही धरने पर बैठ गए. उधर पुलिस अधिकारी परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं की समझाइश में जुटी रही.

Last Updated : Mar 11, 2023, 12:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details