राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीते प्रत्याशी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए खींचतान...कांग्रेसी गाड़ी में बैठा ले गए पार्षद को, Video Viral - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

भरतपुर की नदबई नगर पालिका चुनाव के परिणाम जारी होते ही दोनों पार्टियों ने अपना बोर्ड बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वार्ड नंबर 20 से विजयी हुए निर्दलीय प्रत्याशी हरि सिंह सैनी उर्फ बादशाह को अपने-अपने खेमे में सम्मिलित करने के लिए दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. दोनों ही तरफ के कार्यकर्ताओं में नारेबाजी हुई.

Nadbai municipality elections, Nadbai municipality
जीते प्रत्याशी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए जमकर खींचतान

By

Published : Dec 14, 2020, 10:59 PM IST

भरतपुर. जिले की नदबई नगर पालिका चुनाव के परिणाम जारी होते ही दोनों पार्टियों ने अपना बोर्ड बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही पार्टी अपना अपना बोर्ड बनाने का दावा कर रही हैं. इसी के तहत वार्ड नंबर 20 से विजयी हुए निर्दलीय प्रत्याशी हरि सिंह सैनी उर्फ बादशाह को अपने-अपने खेमे में सम्मिलित करने के लिए दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. दोनों ही तरफ के कार्यकर्ताओं में नारेबाजी होने लगी. सैकड़ों की संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए.

जीते प्रत्याशी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए जमकर खींचतान

जानकारी के अनुसार विजयी निर्दलीय उम्मीदवार हरि सिंह को ले जाने के लिए कांग्रेस विधायक जोगिंदर सिंह अवाना और भाजपा की पूर्व विधायक एवं मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा के पुत्र दुष्यंत सिंह अपने-अपने समर्थकों के साथ बनखंडी कॉलोनी वार्ड नंबर 20 में उम्मीदवार के घर के आमने-सामने जमकर बैठ गए. कई घन्टों तक चले इस रोचक घटनाक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के मध्य हुई झड़प नदबई के लोगों में खासी चर्चा का विषय रही. सोशल मीडिया पर भी यह विवाद खूब चर्चित रहा.

पढ़ें-ब्यूरोक्रेसी और जनप्रतिनिधि खुद को 'चाकर की जगह ठाकर' समझने लगें तो सत्तारूढ़ पार्टी को नुकसान उठाना पड़ता है : संयम लोढ़ा

इसी के तहत भाजपा प्रतिनिधि दुष्यंत सिंह ने प्रशासन पर सत्ता के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर ही एडिशनल एसपी मूल सिंह राणा के साथ भी भाजपा प्रतिनिधि की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details