आरएलडी उम्मीदवार डॉ. सुभाष गर्ग भरतपुर.शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार डॉ. सुभाष गर्ग के समर्थन में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और रालोद प्रमुख कंपनी बाग में जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा में जिले के कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ ही जनप्रतिनिधि, यूपी के राष्ट्रीय लोकदल के विधायक सहित भरतपुर क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. मुख्यमंत्री की सभा से पहले रविवार शाम को मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए रालोद प्रत्याशी व सिटिंग एमएलए डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि वो विकास बना विपक्ष के मुद्दे पर चुनावी मैदान में हैं.
विकास के नाम पर मांग रहे वोट : डॉ. सुभाष गर्ग ने आगे कहा कि विशेष रूप से यह चुनाव विकास और विपक्ष के मुद्दे को लेकर लड़ा जा रहा है. 15 साल बनाम 5 सालों में कराए गए विकास कार्यों की तुलना की जाए तो तस्वीर साफ हो जाएगी. इन्हीं विकास कार्यों को लेकर वे चुनाव मैदान में उतरकर मतदाताओं के सामने विकास और गति दिलाने के लिए वोट मांग रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -शेखावाटी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस वाले एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं
भरतपुर को एनसीआर से हटाने की मांग :शहर के कंपनी बाग में सोमवार दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाली सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में कराए विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और 7 गांरटी योजनाओं की जानकारी देंगे. वहीं, लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी किसानों के मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे. उन्होंने साफ कहा कि भरतपुर को एनसीआर और टीटीजेड से हटाया जाए, ताकि यहां का आर्थिक व औद्योगिक विकास हो सके.
भरतपुर में विकास की अपार संभावना : डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर गोल्डन ट्रायंगल के एक बहुत अच्छी लोकेशन पर स्थित है. भरतपुर शहर को पर्यटन सिटी के रूप में विकसित किया जा सकता है. यहां पर केवलादेव नेशनल पार्क और तमाम हेरिटेज साइट हैं, जिसके चलते यहां पर ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट को लाया जा सकता है. डॉ गर्ग ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि अब भरतपुर कोई विश्वविद्यालय नहीं है. ब्रज विश्वविद्यालय डीग जिले में चला गया. अब हमारा प्रयास रहेगा कि यहां पर एक नया विश्वविद्यालय खोला जाए.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान के करौली में गरजीं बसपा सुप्रीमो मायावती, भाजपा-कांग्रेस को बताया दलित विरोधी
उन्होंने ईआरसीपी योजना के बारे में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई इस राष्ट्रीय महत्व की योजना को केन्द्र सरकार राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर रही है. राज्य के 25 भाजपा सांसद भी इस मुद्दे को नहीं उठा रहे हैं. डॉ. गर्ग ने कहा कि भरतपुर के विकास के लिये अंतरराज्यीय जल समझौतों की पालना होनी चाहिए, ताकि भरतपुर को अपने हिस्से का यमुना का पानी मिल सके और जिले में कृषि उत्पादन बढ सके. गर्ग ने कहा कि इस बार कांग्रेस फिर से सत्ता में आ रही है और सत्ता में आते ही भरतपुर में विकास के कार्यों को तेजी से गति दी जाएगी.