डीग (भरतपुर). जिले के डीग में स्थित आदिबद्री क्षेत्र में हो रहे खनन के विरोध में ग्राम पसोपा में प्रशासन और राज्य सरकार की अनदेखी और हटधर्मिता से त्रस्त हो कर साधुसंतो की ओर से अनिश्चतकालीन धरने की शुरुआत की गई. उल्लेखनीय है कि पिछले 10 सालों से स्थानीय जनमानस और ब्रज के साधू संत उपरोक्त पर्वतों पर हो रहे अवैध खनन सहित सम्पूर्ण खनन को रोकने के लिए गुहार लगा रहे हैं. धरने में हिन्दू –मुस्लिम लोग साथ अपने पर्वतों को बचाने के लिए सर्घष करते नजर आए. साथ ही धरना स्थल पर सैंकड़ों साधु संतों ने भजन कीर्तन प्रारम्भ कर दिया है.
धरना स्थल पर संपन्न हुई जनसभा में मानमंदिर के सचिव सुनील सिंह (ब्रजदास) ने कहा कि जिला ब्रज के परम धार्मिक पर्वत आदिबद्री और कन्कांचल पर हो रहे खनन को अभी तक नहीं रोका गया है, अपितु जन भावनाओं की अनदेखी कर खननकर्ताओं के साथ साठ गांठ करते हुए वृहद स्तर पर अनियंत्रित खनन कार्य करवाया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि खनन माफियों ने ना केवल बड़े सरकारी अधिकारियों को प्रभावित कर रखा है वरन सरकार में बैठे राजनैतिक रसुखदारों को अपने गोरखधंधे में शामिल किया हुआ है, जिसकी जड़ें बड़े पदाधिकारियों तक फैली हुई है.