राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

20 हजार की रिश्वत लेने वाला डॉक्टर ट्रैप, ACB से डॉक्टर को छुड़ाने की कोशिश, पुलिस ने लोगों पर बरसाए थप्पड़ - Doctor arrested taking bribe in Bharatpur

भरतपुर के कामां के पहाड़ी अस्पताल में जब एसीबी एक आरोपी डॉक्टर को ट्रैप कर रही थी, आसपास खड़े लोगों ने उसे बचाने का असफल प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध करने वालों को जैसे-तैसे दूर हटाया. इसके बाद आरोपी डॉक्टर और बचाव कर रहे लोगों को थाने ले जाया (ACB trapped doctor in Bharatpur) गया. डॉक्टर ने परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत ली थी.

protest of doctor arrest by ACB, police detained accused and others
20 हजार की रिश्वत लेने वाला डॉक्टर ट्रैप, ACB से डॉक्टर को छुड़ाने की कोशिश, पुलिस ने लोगों पर बरसाए थप्पड़

By

Published : Dec 9, 2022, 4:34 PM IST

कामां (भरतपुर). एसीबी ने पहाड़ी अस्पताल में कार्रवाई करते हुए डॉक्टर मोहन सिंह को ट्रैप कर लिया. इस दौरान डॉक्टर के पास खड़े लोगों ने डॉक्टर को छुड़ाने का प्रयास किया. कुछ ही देर में अस्पताल में पहाड़ी थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस लोगों जैसे-तैसे घूसखोर डॉक्टर और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर लेकर (protest of doctor arrest by ACB) गई.

बताया जा रहा है कि पहाड़ी के रहने वाले राजेश और किरोड़ी दोनों भाइयों का झगड़ा उनके ही परिवार के पप्पू नाम के व्यक्ति से हुआ था. जिसके बाद पप्पू ने पहाड़ी थाने में शिकायत की थी. मामला दर्ज होने के बाद पप्पू का मेडिकल होना था. पप्पू के मेडिकल में ज्यादा चोटें नहीं आए, इसके लिए राजेश और किरोड़ी ने मेडिकल करने वाले डॉक्टर मोहन सिंह से बात की. मोहन सिंह ने चोटें न दिखाने के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी.

पढ़ें:Jaipur ACB Action: महिला सूचना सहायक के ठिकानों पर सर्च जारी, अब तक 6.5 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा

इस पर राजेश और किरोड़ी ने इसकी शिकायत भरतपुर ACB से की. भरतपुर एएसपी, महेश मीणा ने बताया कि ACB ने शिकायत के बाद उसको कन्फर्म किया और शुक्रवार को राजेश और किरोड़ी को डॉक्टर के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत के देने थे. जैसे ही उन्होंने डॉक्टर को रिश्वत दी, ACB ने डॉक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. ACB के ट्रैप करते ही, डॉक्टर के आपसास खड़े लोग डॉक्टर को छुड़ाने की कोशिश करने लगे. ACB के अधिकारी उनसे डॉक्टर को बचाने की कोशिश कर ही रहे थे कि कुछ देर में पहाड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को थप्पड़ मार और अन्य जतन से डॉक्टर को भागने से रोका. जिसके बाद डॉक्टर और उसे छुड़ाने वाले लोगों को थाने ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details