कामां (भरतपुर). एसीबी ने पहाड़ी अस्पताल में कार्रवाई करते हुए डॉक्टर मोहन सिंह को ट्रैप कर लिया. इस दौरान डॉक्टर के पास खड़े लोगों ने डॉक्टर को छुड़ाने का प्रयास किया. कुछ ही देर में अस्पताल में पहाड़ी थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस लोगों जैसे-तैसे घूसखोर डॉक्टर और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर लेकर (protest of doctor arrest by ACB) गई.
बताया जा रहा है कि पहाड़ी के रहने वाले राजेश और किरोड़ी दोनों भाइयों का झगड़ा उनके ही परिवार के पप्पू नाम के व्यक्ति से हुआ था. जिसके बाद पप्पू ने पहाड़ी थाने में शिकायत की थी. मामला दर्ज होने के बाद पप्पू का मेडिकल होना था. पप्पू के मेडिकल में ज्यादा चोटें नहीं आए, इसके लिए राजेश और किरोड़ी ने मेडिकल करने वाले डॉक्टर मोहन सिंह से बात की. मोहन सिंह ने चोटें न दिखाने के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी.