भरतपुर. नदबई सीएचसी में कार्यरत कोविड स्वाथ्य सहायकों ने कार्य बहिष्कार किया है. 6 माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित सहायक (Protest of Covid health assistants in Bharatpur) मुख्य बाजार से रैली निकाल उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.
कोविड स्वास्थ्य सहायक सुनील ने बताया कि कोरोना काल में कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई, लेकिन सरकार हमारी ओर ध्यान नहीं दे रही. कोविड स्वास्थ्य सहायकों को 6 माह से वेतन नहीं मिला है. जिसको लेकर कई बार विधायक, उपखंड अधिकारी और खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत भी करवाया गया.
पढ़ें.Vikas Jakhar Protest in Jaipur: बेरोजगारों की मांगों को लेकर धरना देने पहुंचे विकास जाखड़, पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर रोका
लेकिन अभी तक कोविड स्वास्थ्य सहायकों की समस्या का समाधान नहीं किया गया. जिसके चलते स्वास्थ्य सहायकों ने कार्य बहिष्कार किया और नदबई सीएचसी से मुख्य बाजार में रैली निकाल उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए. इस दौरान खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल कौशिक ने कोविड स्वास्थ्य सहायकों से समझाइश भी की, लेकिन स्वास्थ्य सहायक अपनी मांगों पर अड़े रहे. वहीं कोविड स्वास्थ्य सहायक कड़ाके की ठंड में उपखंड कार्यालय पर धरने पर बैठे रहे.