नदबई (भरतपुर). आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान फुले आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वाधान में रविवार को कुशवाहा, शाक्य, मौर्य, सैनी, माली समाज के लोगों ने आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर गांव अरौदा के समीप महापड़ाव (Chakka Jam for reservation in Bharatpur) डाला. संघर्ष समिति ने कहा कि अगर सरकार की तरफ से कोई जनप्रतिनिधि नहीं आता है, तो संघर्ष समिति के सदस्य नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करेंगे. जब कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा तो समाज के लोगों ने नेशनल हाइवे पर गांव अरौदा के पास चक्का जाम कर दिया.
प्रदेश के प्रत्येक इलाके से सूर्यवंशी कुशवाहा (काछी), शाक्य, मौर्य, सैनी, माली आदि समाज के लोग हजारों की संख्या में चक्का जाम में शामिल हुए. संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मुरारी लाल सैनी, प्रदेश सह संयोजक वासुदेव सिंह कुशवाहा, सह संयोजक पप्पू प्रधान एवं मुख्य सचिव बदन सिंह कुशवाहा का कहना है कि इस बारे में राज्य के सभी जिला कलेक्टर एवं सरकार को पहले ही चक्का जाम एवं महापड़ाव के बारे में अवगत करा दिया गया. आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 6 साल से ओबीसी की इन जातियों के आरक्षण वर्गीकरण एवं उन्हें उनका हक दिलाने की मांग हो रही है. क्योंकि इन्हें इनका पूरा हक नहीं मिल पा रहा है और ना ही राजकीय सेवाओं और राजनीति में पूर्ण भागीदारी है.