राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में नहर को चालू कराने की मांग, किसानों ने किया प्रदर्शन

भरतपुर के कामां में शनिवार को माइनर पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर उसे चालू कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें नहर को चालू कराने की मांग की गई.

राजास्थान न्यूज, भरतपुर न्यूज, bharatpur news, rajasthan news
कामां में किसानों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 10, 2020, 4:42 PM IST

कामां(भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र में गांव उदाका और टायरा के दर्जनों किसान ने धिलावटी नहर पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर उसे चालू कराने की मांग को लेकर सिंचाई विभाग कार्यालय पर नारेबाजी की गई. जिसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें नहर को चालू कराने की मांग की गई है.

कामां में किसानों ने किया प्रदर्शन

समाजसेवी किसान नेता तनवीर अहमद ने बताया कि धिलावटी माइनर पर अतिक्रमण कर उसे अपने खेतों में मिला लिया है. जिसकी वजह से हजारों बीघा जमीन सिंचाई से वंचित है. हजारों काश्तकार परेशान हैं जिसे लेकर गुरुवार को तहसीलदार कामां के आदेश अनुसार पैमाइश भी की गई थी.

पढ़ें:कोटा: कनवास SDM ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों पर लगाया जुर्माना

इसके बाद शुक्रवार को सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता जेसीबी साथ लेकर मौके पर गए तो दबंग लोगों ने प्रशासन को माइनर नहर से अतिक्रमण को नहीं हटाने दिया. साथ ही वे उनके साथ दुर्व्यवहार करने पर उतारू हो गए. जिसके बाद प्रशासन वहां से वापस लौट आया और शीघ्र ही माइनर पर से अतिक्रमण को हटाने की बात कही.

वहीं जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता मोतीराम ने बताया कि माइनर को चालू कराने के लिए पैमाइश कराई गई थी. जिसके बाद कनिष्ठ अभियंता को मौके पर जेसीबी के साथ भेजा गया. जिससे नहर को चालू कराया जा सके लेकिन कुछ लोगों ने विरोध कर दिया. जिसके बाद वहां से लौट आए उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचकर नहर को चालू कराया जाएगा. जिससे किसानों को पानी मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details